सस्ते और जबरदस्त! OnePlus Nord Buds 3 के फीचर्स ने उड़ाए सबके होश

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 17 सितंबर को नए OnePlus Nord Buds 3 लॉन्च करने जा रही है। इन इयरबड्स के की फीचर्स कंपनी की ओर से टीज किए गए हैं और यह दो कलर ऑप्शंस में मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा। 
सस्ते और जबरदस्त! OnePlus Nord Buds 3 के फीचर्स ने उड़ाए सबके होश
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

इस डिवाइस की लीक्ड इमेजेस सामने आई हैं, जिनमें यह इस साल जुलाई में आए OnePlus Nord Buds 3 Pro जैसा दिख रहा है। अब इसके फीचर्स भी लीक हो गए हैं।

वनप्लस इंडिया के प्रोडक्ट पेज पर नए OnePlus Nord Buds 3 के डिजाइन का खुलासा हो गया है। इस डिवाइस की लिस्टिंग से पता चला है कि यह हार्मोनेक ग्रे शेड में मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा। इस डिवाइस की बाकी लीक्ड इमेजेस में इसका वाइट कलर ऑप्शन भी दिखा है। अब तक इस डिवाइस के दूसरे कलर वेरियंट का नाम सामने नहीं आया है। हालांकि, टिप्सटर योगेश ब्रार की मानें तो इसे कंपनी मेलोडिक वाइट नाम दे सकती है।

नए वियरेबल में यूजर्स को ट्रेडिशनल इन-इयर डिजाइन मिलने वाला है और सिलिकॉन इयर टिप्स के साथ राउंडेड स्टेम्स मिलते हैं। इसके अलावा इयरबड्स के चार्जिंग कनेक्टर्स स्टेम में सबसे नीचे दिए गए हैं और चार्जिंग केस पेबल शेप का है। इस चार्जिंग केस पर वनप्लस ब्रैंडिंग के अलावा LED चार्जिंग इंडिकेटर दिया गया है और इसमें USB टाइप-C चार्जिंग का विकल्प मिलता है। इसकी कीमत 3000 रुपये से कम हो सकती है।

OnePlus Nord Buds 3 के फीचर्स

वनप्लस इयरबड्स में 32dB ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट दिया गया है और इनमें खास BassWave 2.0 technology का सपोर्ट दिया जाएगा। टिप्सटर योगेश ब्रार ने बताया है कि इनमें 12.4mm टाइटेनियम ड्राइवर्स मिलेंगे और इन्हें TÜV Rheinland बैटरी हेल्थ सर्टिफिकेशन दिया गया है। इन इयरबड्स में गूगल फास्ट पेयर और डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी का विकल्प मिल सकता है। इनमें 94ms लो-लेटेंसी मोड के साथ 43 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलेगा।

Share this story