इन गलतियों की वजह से आपका नया AC बन सकता है कबाड़, AC की कुलिंग बरकरार रखने के लिए बस करें ये काम

AC Maintenance Tips : अगर आपके घर पर भी एसी है और आप अपने AC की Maintenance पर कोई ध्यान नहीं देते हैं तो आपका AC जल्द ही कबाड़ हो जाएगा। आइए हम आपको पांच टिप्स बताने वाले हैं जिससे आपके AC की कुलिंग बरकरार रहेगी।
इन गलतियों की वजह से आपका नया AC बन सकता है कबाड़, AC की कुलिंग बरकरार रखने के लिए बस करें ये काम 

गर्मियां आ गई हैं और गर्मी से निपटने के लिए एयर कंडीशनर की जरूरत पड़ती ही है। हालांकि, जैसा ही सीजन शुरू होता है तो एसी की सर्विसिंग करानी होती है। कई बार सर्विसिंग कराने के बाद भी एसी कूलिंग नहीं करता है। एसी का कूलिंग न करना 5 कारणों से हो सकता है। यहां हम आपको वो पांच कारण और उनके समाधान बता रहे हैं।

एसी मोटर को चेक करें:

अगर बिजली ज्यादा ऊपर-नीचे होती है तो मोटर खराब हो सकती है। इससे कूलिंग पर भी प्रभाव पड़ता है। अगर आपके एसी की मोटर खराब हो जाती है तो आपको सर्विस सेंटर पर जाकर या फिर टेक्नीशियन को घर बुलाकर इसे ठीक करा लेना चाहिए।

थर्मोस्टेट सेटिंग्स को चेक करें:

अगर आपका एयर कंडीशनिंग अचानक काम करना बंद कर देता है तो आपको उसके थर्मोस्टैट को चेक करना चाहिए। थर्मोस्टेट आपको कमरे का तापमान सेट करने में मदद करता है और जरूरत पड़ने पर एसी को ऑन और ऑफ करता है। आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि थर्मोस्टेट सही तापमान पर सेट है और यह ठीक से काम कर रहा है। थर्मोस्टैट को बार-बार सेट करने से बचना चाहिए। इसे आप ऑटो मोड पर सेट कर सकते हैं। अगर ज्यादा दिक्कत आए तो आपको टेक्नीशियन बुला लेना चाहिए।

घर में AC लगाने का सस्ता तरीका

कंप्रेसर की जांच कराएं:

एसी में अगर खराब कंप्रेसर है तो कूलिंग पर इफेक्ट पड़ता है। एसी का कंप्रेसर बेहद ही जरूरी होता है। अगर कंप्रेसर खराब हो जाए तो आपको इसे तुरंत ठीक करा लेना चाहिए।

Air Filter साफ करें:

भारत में एसी को 6 महीने से भी ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जाता है और इसके इस्तेमाल से मशीनरी में लगा फिल्टर काफी गंदा हो जाता है। गंदा एयर फिल्टर एयरफ्लो को रोकता है। यह अगर ज्यादा गंदा हो जाए तो इससे कमरा ठंडा भी कम हो ता है और ज्यादा बिजली की खपत करता है। ऐसे में अगर यह ज्यादा गंदा हो जाए तो इसे तुरंत बदलवा लेना चाहिए। आप इसे खुद भी साफ कर सकते हैं। इसे कपड़े से या पानी से साफ कर सकते हैं।

कंडेनसर कॉइल्स को साफ करें:

कंडेनसर कॉइल आपके एयर कंडीशनर की बाहरी यूनिट पर लगा होता है। इसके बाहर होने से इसमें गंदगी बहुत ज्यादा जम जाती है। ऐसा होने से ये ठीक से गर्मी नहीं छोड़ पाएंगे और आपकी मशीन को ठंडा होने से रोकेंगे। इसलिए कॉइल्स को मुलायम ब्रश से साफ करना चाहिए। इसे धीरे-धीरे पानी के स्प्रे करने से भी साफ किया जा सकता है।

Share this story