जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है Google Pixel Watch 2, फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए होगी उपलब्ध

बता दें कि Google Pixel Watch 2 भारतीय बाजार के लिए Google की पहली स्मार्टवॉच होगी। गूगल, 4 अक्टूबर को अमेरिका में Pixel 8 Pro और Pixel 8 स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए एक इवेंट होस्ट कर रहा है। 
जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है Google Pixel Watch 2, फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए होगी उपलब्ध

नई दिल्ली, 10 सितम्बर , 2023 : Smartwatch खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। गूगल की नई वॉच Google Pixel Watch 2 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। खुद कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसका अनाउंसमेंट कर दिया है।

बता दें कि Google Pixel Watch 2 भारतीय बाजार के लिए Google की पहली स्मार्टवॉच होगी। गूगल, 4 अक्टूबर को अमेरिका में Pixel 8 Pro और Pixel 8 स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए एक इवेंट होस्ट कर रहा है। इन दोनों फोन के भारत में भी लॉन्च होने की उम्मीद है। इसी इवेंट में नई वॉच भी डेब्यू करेगी।

बता दें कि पिक्सेल वॉच 2, 2022 में आई Pixel Watch के सक्सेसर के तौर पर आएगी। ओरिजनल पिक्सेल वॉच को कंपनी ने भारत में लॉन्च नहीं किया था, लेकिन कंपनी ने सेकंड जनरेशन वॉच के भारत में लॉन्च होने की पुष्टी कर दी है, जो फैन्स के लिए अच्छी खबर है। वॉच का मुकाबला प्रीमियम सेगमेंट में मौजूद ऐप्पल वॉच और सैमसंग वॉच से देखने को मिलेगा।

फ्लिपकार्ट पर मिलेगी Pixel Watch 2

Pixel Watch 2 भारत में Flipkart पर उपलब्ध होगी, जो कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि गूगल सालों से अपने स्मार्टफोन केवल Flipkart पर ही बेच रहा है। Google India के ट्वीट से कंफर्म होता है कि Pixel Watch 2 भारत में 5 अक्टूबर को उपलब्ध होगी, हालांकि कंपनी ने सटीक समय और ऑफर की डिटेल अभी तक नहीं बताई है।

Google Pixel Watch 2 की खासियत

15 सेकंड का टीजर वीडियो पिक्सेल वॉच 2 के किनारे पर क्राउन बटन, कर्व्ड स्क्रीन, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और IP68 रेटिंग केस के साथ आने की पुष्टी करता है। हम यह भी देख सकते हैं कि स्ट्रैप-लॉकिंग मैकेनिज्म पिछले मॉडल के समान है।

फीचर्स और स्पेक्स की बात करें तो, पिछले लीक और अफवाहों के आधार पर, पिक्सेल वॉच 2 कर्व्ड किनारों और 383x384-पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ एक गोल OLED डिस्प्ले के साथ आएगी। वॉच में घूमने वाले क्राउन और किनारे पर दो फिजिकल बटन भी होंगे।

वॉच 2 में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन W5+ चिपसेट और 2GB रैम मिलगी। वॉच वाई-फाई के साथ-साथ एलटीई वेरिएंट में भी आएगी, जैसा कि कुछ हफ्ते पहले एफसीसी वेबसाइट पर देखा गया था।
 

Share this story