1300 रुपये से कम में आई ब्लूटूथ कॉलिंग वाली बेहद सस्ती स्मार्टवॉच, जल्द शुरू होगी सेल

boAt ने अपनी स्मार्टवॉचेज की रेंज को बढ़ाते हुए नई वॉच boAt Wave Sigma को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नई वॉच के डिजाइन और फीचर्स से पिछले हफ्ते पर्दा उठाया था। आज कंपनी ने इसकी प्राइसिंग और सेल डेट की जानकारी दी है। 
1300 रुपये से कम में आई ब्लूटूथ कॉलिंग वाली बेहद सस्ती स्मार्टवॉच, जल्द शुरू होगी सेल

बोट की यह नई वॉच 1299 रुपये के प्राइस टैग के साथ आती है। इसकी सेल 23 अगस्त से शुरू होगी। इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीद सकेंगे। नई वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ कई शानदार फीचर दिए गए हैं। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

बोट वेव सिग्मा में कंपनी 2.01 इंच का एचडी डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 240x196 पिक्सल रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 550 निट्स का है। इस वॉच में आपको 100 से ज्यादा कस्टमाइज किए जा सकने वाले वॉच फेस मिलेंगे। ब्लूटूथ कॉलिंग वाली इस वॉच में कई जरूरी हेल्थ फीचर दिए गए हैं। 

इनमें हार्ट रेट सेंसर के साथ SpO2 सेंसर और स्लीप मॉनिटरिंग सिस्टम मौजूद है। फिटनेस के लिए कंपनी इस वॉच में 700 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। IP67 रेटिंग इसे डस्ट और वॉटर रजिस्टेंट बनाती है।

इस वॉच में आपको कैमरा और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल भी मिलेगा। वॉच में वेदर अपडेट, अलार्म सेटिंग्स, टाइमर, स्टॉप वॉच और फाइंड माइ फोन फंक्शन भी दिया गया है। 

वॉच को पावर देने के लिए इसमें 230mAh की बैटरी दी गई है। रेगुलर यूज में यह वॉच 5 दिन तक चल जाती है। वहीं, ब्लूटूथ कॉलिंग का इस्तेमाल करने पर वॉच की बैटरी 2 दिन चलती है। क्रेस्ट प्लस ओएस पर काम करने वाली इस वॉच में यूजर क्विक डायल के लिए 10 कॉन्टैक्ट्स को सेव कर सकते हैं।

कंपनी की नई वॉच ऐक्टिव ब्लैक, पिंक, कूल ब्लू, चेरी ब्लॉसम, जेड पर्पल और कूल ग्रे कलर ऑप्शन में आती है।  

Share this story