Noise Explorer Smartwatch : लॉन्च हुई 4G स्मार्टवॉच, मिलेगा 2MP कैमरा; जानिए और क्या क्या है इस स्मार्टवाच में ख़ास

Noise Explorer स्मार्टवॉच में कंपनी ने 1.4 इंच का TFT LCD डिस्प्ले दिया है, जो 240x240 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है। यह स्मार्टवॉच IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस भी ऑफर करती है।
Noise Explorer Smartwatch : लॉन्च हुई 4G स्मार्टवॉच, मिलेगा 2MP कैमरा; जानिए और क्या क्या है इस स्मार्टवाच में ख़ास 

नई दिल्ली, 15 सितम्बर, 2023 : वियरेबल सेगमेंट में भारतीय टेक ब्रैंड्स ने अपनी पहचान बनाई है और बड़े मार्केट शेयर पर कब्जा किया है। ऐसे ही एक ब्रैंड नॉइस ने अब बच्चों को ध्यान में रखते हुए बेहद खास डिजाइन वाली Noise Explorer Smartwatch लॉन्च की है।

कंपनी का दावा है कि अगर यह स्मार्टवॉच किसी बच्चे की कलाई पर है तो उसकी हेल्थ से लेकर लोकेशन तक की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस वॉच को कंपनी ने Noise Junior कैटेगरी का हिस्सा बनाया गया है। 

ऐसे हैं नॉइस स्मार्टवॉच के फीचर्स

Noise Explorer स्मार्टवॉच में कंपनी ने 1.4 इंच का TFT LCD डिस्प्ले दिया है, जो 240x240 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है। यह स्मार्टवॉच IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस भी ऑफर करती है। इसके अलावा UI और अन्य फंक्शंस ऐक्सेस या नेविगेट करने के लिए फिजिकल बटन दिया गया है। यह स्मार्टवॉच बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ आती है। 

हेल्थ फीचर्स की बात करें तो Noise Explorer वॉच में हार्ट-रेट मॉनीटर, SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन लेवल) सेंसर और स्लीप ट्रैकिंग का विकल्प नहीं मिलता, जिसे कंपनी लगभग लभी वियरेबल डिवाइसेज का हिस्सा बनाती है।

हालांकि इस स्मार्टवॉच में स्टेप काउंटर दिया गया है और हैबिट इन्फॉर्मेशन फीचर दिया गया है, जिसके साथ बच्चों को जरूरी रिमाइंडर्स दिए जा सकते हैं। 

2MP कैमरा और सिम लगाने का विकल्प

स्कूल मोड के साथ वॉच के नोटिफिकेशंस साइलेंट हो जाते हैं और पढ़ाई के दौरान डिस्टर्बेंस नहीं होता। नैनो सिम कार्ड स्लॉट के साथ वॉच में  सिम लगाया जा सकता है और 4G, 3G, 2G कनेक्टिविटी मिलती है।

इसमें 2MP बिल्ट-इन कैमरा के साथ टू-वे वॉइस और वीडियो कॉलिंग का विकल्प भी दिया गया है, जिससे जरूरत पड़ने पर बच्चों से बात की जा सके। वॉच में मिलने वाले कैमरा के साथ 50 फोटोज तक सेव किए जा सकते हैं।

GPS ट्रैकिंग और दमदार बैटरी लाइफ

बिल्ट-इन GPS के साथ पैरेंट्स या गार्जियन्स आसानी से बच्चों की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। जियो-फेंसिंग टेक्नोलॉजी के साथ बच्चों की लोकेशन ट्रैकिंग और सेफ जोन मार्किंग की जा सकती है।

Noise Explorer वॉच में 680mAh बैटरी दी गई है और दावा है कि फुल चार्ज होने पर इसकी बैटरी 3 दिनों तक चलती है। पैरेंट्स चाहें तो बच्चों की वॉच रिमोटली ऐक्सेस और मॉनीटर भी कर सकते हैं। 

इतनी है Noise Explorer की कीमत

भारतीय मार्केट में Noise Explorer Smartwatch की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। इसे वंडर पिंक और फैंटम ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है

Share this story