Number Super Buds 555 Earbuds : 1500 रुपये से कम में फंकी लुक और 66 घंटे की बैटरी लाइफ वाला बेस्ट ईयरबड्स
बता दें कि जुलाई में कंपनी ने numBer Super Buds GT M9 RGB गेमिंग ईयरबड्स को लॉन्च किया था। नए ईयरबड्स तीन फंकी कलर ऑप्शन में आते हैं और तीनों ही देखने में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 66 घंटे तक चलते हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं इनकी कीमत और खासियत के बारे में....
एर्गोनोमिक और लाइटवेट बिल्ड डिजाइन
सुपर बड्स 555 को इ तरह से डिजाइन किया गया है कि इन्हें आराम से पूरे दिन पहना जा सकता है। इसमें एर्गोनोमिक, लाइटवेट बिल्ड और सुरक्षित फिट के लिए सॉफ्ट सिलिकॉन ईयर टिप्स मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि इसका ओपन-ईयर डिजाइन आउटडोर एक्टिविटी के लिए परफेक्ट है, जो एम्बिएंट साउंड अवेयरनेस के साथ आता है, साथ ही इसका एर्गोनोमिक स्ट्रक्चर लंबे समय तक पहने पर कानों की थकान को कम करता है।
इसमें नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट भी
सुपर बड्स 555 में डिटेल साउंड और बेहतरीन क्लैरिटी के लिए 13.4 मिमी बेरिलियम ड्राइवर और हाईफाई डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग (डीएसपी) की सुविधा है। ये 32dB तक का एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) प्रदान करता है।
कॉलिंग के दौरान साफ आवाज के लिए इसमें क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी के साथ क्वाड-माइक प्योरवॉयस एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) का सपोर्ट भी मिलता है। ईयरबड्स को हटाए बिना आसपास की आवाज सुनने के लिए इसमें एक ट्रांसपेरेंसी मोड भी है।
फुल चार्ज में 66 घंटे की बैटरी लाइफ
कंपनी का कहना है कि सुपर बड्स 555 में 66 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें सुपरक्विक टाइप-सी चार्जिंग फीचर है, जिससे केवल 15 मिनट की चार्जिंग में यह 180 मिनट का प्लेटाइम प्रदान करता है।
ईयरबड्स में मिलने वाले एडिशनल फीचर्स में SBC और AAC कोडेक्स के लिए सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ 5.4, गेमिंग और नॉर्मल यूज के लिए डुअल मोड, 35ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ गेमिंग मोड, डुअल डिवाइस पेयरिंग, इंस्टेंट पेयरिंग और सिरी और गूगल असिस्टेंट के साथ कम्पैटिबिलिटी शामिल हैं। ईयरबड्स धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं।
कीमत और उपलब्धता
नंबर सुपर बड्स 555 फिलहाल 1499 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उपलब्ध हैं। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन - ब्लैक ड्यून, ब्लू लावा और ग्रे फॉरेस्ट में लॉन्च किया है। इन्हें एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart से खरीदा जा सकता है।