Samsung की नई वॉच देगी 13 दिन का बैकअप, जानिए कीमत और फीचर्स

अगर आप फिटनेस को लेकर चिंता में रहते हैं और अच्छे-अच्छे फिटनेट डिवाइस खरीदना पसंद करते हैं तो आपके लिए बाज़ार में एक दमदार वॉच आई है, जिसकी कीमत 4,999 रुपये है.
Samsung की नई वॉच देगी 13 दिन का बैकअप, जानिए कीमत और फीचर्स
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

सैमसंग ने भारत में अपना नई फिटनेस ट्रैकर डिवाइस गैलेक्सी फिट 3 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी है, और इसे तीन कलर ऑप्शन-ग्रे, सिल्वर और पिंक गोल्ड में खरीदा जा सकता है.

ये वॉच एडवांस हेल्थ-मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इस वॉच में यूज़र्स को AMOLED डिस्प्ले मिलता है. ग्राहक इसे कंपनी  के ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन और रिटेल ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी फिट3 को अल्यूमीनियम बॉडी और 1.6-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ डिज़ाइन किया गया है, जो पिछले मॉडल के मुकाबले 45% चौड़ा है. यूज़र्स इसके ज़रिए एक नज़र में जानकारी पा सकते हैं.
यह काफी हल्की और पतली है जिसकी वजह से इसका फिट काफी कंफर्ट के साथ आता है.

कंपनी ने कहा कि यूज़र्स अपने ट्रैकर को पर्सनलाइज़ भी कर सकते हैं और 100 से ज़्यादा प्रीसेट में से अपनी पसंदीदा घड़ी को सेलेक्ट करके या बैकग्राउंट के रूप में अपनी फोटो सेट करके इसे और ज़्यादा स्टाइलिश बना सकते हैं.

इसके अलावा यूज़र्स किसी भी समय, कहीं भी 100 से ज़्यादा टाइप के वर्कआउट को ट्रैक कर सकते हैं और अपने एक्सरसाइज़ रिकॉर्ड की आसानी से रिव्यू भी कर सकते हैं.

मिलेगी दमदार बैटरी

पावर के लिए इसमें 208mAh की बैटरी मिलती है. वॉच में 13 दिनों की बैटरी लाइफ होने का दावा किया गया है. गैलेक्सी फिट 3 में 5ATM रेटिंग और IP68-रेटेड वॉटर ​​और डस्ट रेसिस्टेंट है, जिसका मतलब है कि यूज़र्स को पानी या धूल से टेंशन लेने की ज़रूरत नही होगी.

ट्रैकर के दाईं ओर एक बटन है. रिस्टबैंड बदला जा सकता है और इसे केवल एक क्लिक से तुरंत रिलीज़ किया जा सकता है. गैलेक्सी फिट3 तीन अलग-अलग कलर, सिल्वर, ग्रे और पिंक गोल्ड में आती है.

Share this story