1000 रुपये के अंदर ही आ जायेंगे ये धांसू Earbuds, जबरदस्त फीचर्स के साथ मिलेगा क्वालिटी साउंड

नई दिल्ली, 04 सितम्बर , 2023 : इसके लिए आपको बस कुछ ट्रिक्स अपनाने को जरूरत है इसके बाद ये प्रोडक्ट आपका हो जाता है। चलिए बताते है कैसे और कौन सी कंपनी के खरीदने को मिल रहे है।
Truke Buds Q1+
ट्रुक एक ब्रांडेड कंपनी है जिसे अभी अपना नया इयरबड्स पेश किया है। इसे खरीदने के लिए आपको इसकी कीमत 999 रुपये की मिल रही है। जिसे आप Flipkart या फिर कंपनी की वेबसाइट truke.in पर जाकर परचेज कर सकते हैं। बात करें इसकी खासियत की तो इसमें 12mm टाइटेनियम स्पीकर ड्राइवर्स लगे हुए मिलते है। इससे इसकी ऑडियो क्वालिटी शानदार मिलती है।
Noise Buds VS104
ये भी एक ब्रांडेड कंपनी है जिसकी कीमत Amazon पर 999 रुपये में लिस्टेड की गई है। ये एक बार फुल चार्ज करने पर 45 घंटे तक चलता है। इसमें आपको ENC के साथ क्वाड माइक उपलब्ध मिलते है साथ ही कई आकर्षक फीचर भी मिलते हैं।
BeatXP Tune XPods
इस इयरबड को भी आप अमेजन पर मात्र 899 रुपये के प्राइस में खरीद सकते है। ये फुल चार्ज होने पर 50 घंटे तक का प्ले टाइम देता है। बात करें इसके फीचर की तो इसमें ईअनसी के साथ क्वाड माइक, लो लेटेंसी, IPX5 वॉटर रेसिस्टेंस और टच कंट्रोल जैसे अन्य फीचर भी मौजूद मिलते हैं।
boAt Airdopes Alpha
बोट कंपनी के भी earbuds खूब खरीदें जाते है। आप इसे Flipkart पर 999 रुपये में खरीद कर इस्तेमाल कर सकते है। इसके फीचर्स भी आपको काफी दमदार दिए जा रहे है जिन्हें आप आसानी से खरीद आउटडोर में यूज कर सकते है।