मच्छरों को भगाने के लिए आप भी इस्तेमाल करते है All Out तो जान ले ये बात, महीने में इतनी बिजली कर जाता है हजम

रात हो या दिन में खासतौर पर गर्मी के दिनों में मच्छर लोगों को काफी तंग करते हैं. ऐसे में बाजार में मच्छर भगाने वाले लिक्विड और मशीनों की जमकर बिक्री होती है. लेकिन, बहुत कम ही लोगों का ध्यान इस ओर जाता है कि ये मशीन बिजली की कितनी खपत करती है. आइए हम आपको यहां बताते हैं.
मच्छरों को भगाने के लिए आप भी इस्तेमाल करते है All Out तो जान ले ये बात, महीने में इतनी बिजली कर जाता है हजम

नई दिल्ली, 09 सितम्बर , 2023 : सोते समय अगर मच्छर काटे तो काफी परेशानी होती है. इससे नींद भी खराब हो जाती है. ऐसे में लोग सुकून की नींद के लिए All Out या Good Night जैसे इलेक्ट्रिक मॉस्कीटो रेपेलेंट डिवाइस (Electric Mosquito Repellent Devices) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, क्या आपने सोचा कि ये छोटी सी मशीन आपके बिजली बिल में कितना बदलाव लाती है.

रात हो या दिन में खासतौर पर गर्मी के दिनों में मच्छर लोगों को काफी तंग करते हैं. ऐसे में बाजार में मच्छर भगाने वाले लिक्विड और मशीनों की जमकर बिक्री होती है. लेकिन, बहुत कम ही लोगों का ध्यान इस ओर जाता है कि ये मशीन बिजली की कितनी खपत करती है. आइए हम आपको यहां बताते हैं.

5W से 7W के होते हैं ये डिवाइस

आमतौर पर इलेक्ट्रिक मॉस्कीटो रेपेलेंट डिवाइस 5W या 7W के आते हैं. यानी एक LED नाइट के करीब. ऐसे में ये काफी कम बिजली की खपत करते हैं. आंकड़ों पर जाएं तो अगर आप एक दिन 8 घंटे तक एक 5W के मॉस्कीटो रेपेलेंट डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं. तो ये 40W होता है.

इसी तरह अगर 30 दिन के हिसाब से जोड़ें तो ये आंकड़ा 1200W होता है यानी 1.2kWh होता है. मतलब एक महीने में 8 घंटे चलाने पर भी करीब 1 यूनिट ही इलेक्ट्रिक मॉस्कीटो रेपेलेंट डिवाइस खर्च करते हैं. 

Share this story

Around The Web