अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में सब्ज़ी के दाम में मिल रहे ये स्मार्टफोन्स, दी जा रही बढ़िया डील और डिस्काउंट
अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का फिनाले डेज़ चल रहा है. यानी कि अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं जब ग्राहक इस सेल में ऑफर्स का फायदा पा सकते हैं. सेल में कुछ कंपनियों के फोन के दाम इतने गिर गए हैं कि लगता है कि यहां थोक के भाव में शॉपिंग की जा सकती है.
सेल में मिलने वाले कुछ बेस्ट ऑफर की बात करें तो यहां हम चार बेहतरीन फोन के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप सस्ते दाम पर घर ला सकते हैं.
लिस्ट में सबसे पहला नंबर iQOO Z7s 5G को ग्राहक यहां सेल में से कम दाम पर खरीद सकते हैं. बैनर से मालूम हुआ है कि इस फोन को 23,999 रुपये के बजाए सिर्फ 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
खास बात ये है कि ग्राहक इसे इफेक्टिव प्राइज़ के तहत 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन पर फ्लैट 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. बता दें कि इस फोन में अल्ट्रा ब्राइट AMOLED डिस्प्ले मिलता है.
Samsung Galaxy M14 5G को ग्राहक 17,990 रुपये के बजाए 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इफेक्टिव प्राइज़ के तहत इस फोन को सिर्फ 10,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि ग्राहक इस फोन को 1,748 रुपये के प्रति महीने की EMI पर भी खरीद सकते हैं. इसमें 5nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है.
Lava Agni 2 5G को ग्राहक अमेज़न ग्रेट इंडियन फ्रीडम सेल में 25,999 रुपये के बजाए सिर्फ 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इसे इफेक्टिव प्राइज़ के तहत सिर्फ 18,249 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा ये भी मालूम हुआ है कि इस फोन के साथ ग्राहकों को 1 साल की फ्री फोन रिप्लेसमेंट सर्विस भी दी जाएगी.
आखिर में Tecno Pova 5 Pro 5G को ग्राहक 14,999 रुपये के बजाए 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसपर फ्लैट 1,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है. इस फोन की खासियत की बात करें तो ग्राहक इसमें 68W की अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग का फायदा पा सकते हैं.