Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

OnePlus, नथिंग और मोटोरोला के स्मार्टफोन पर मिल रहा है आकर्षक डिस्काउंट, बहन को दें स्पेशल गिफ्ट

यहां हम आपको गिफ्टिंग के लिए कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो राखी के इस त्योहार को हमेशा के लिए यादगार बना देंगे। 
OnePlus, नथिंग और मोटोरोला के स्मार्टफोन पर मिल रहा है आकर्षक डिस्काउंट, बहन को दें स्पेशल गिफ्ट

रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को शानदार गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। यहां हम आपको गिफ्टिंग के लिए कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो राखी के इस त्योहार को हमेशा के लिए यादगार बना देंगे।

खास बात है कि इन फोन्स को आप अमेजन और फ्लिपकार्ट से शानदार ऑफर और डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं। फोन पर बैंक डिस्काउंट और कैशबैक दिया जा रहा है।

साथ ही इन डिवाइसेज पर आपको तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

Nothing Phone (2a) 5G

नथिंग के इस फोन का 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 23,999 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 1500 रुपये तक कम कर सकते हैं।

फोन पर कंपनी 5 पर्सेंट का कैशबैक भी दे रही है। इस कैशबैक के लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा।

एक्सचेंज ऑफर में आपको 16,300 रुपये तक का फायदा हो सकता है। फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा।

Nothing Phone (2a) Plus 5G

12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 29,999 रुपये है। फोन पर 1500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।

एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 19,700 रुपये तक सस्ता हो सकता है। नथिंग के इस फोन में 50 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए है। इसका फ्रंट कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का है।

Oneplus Nord CE4

8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन पर 24,999 रुपये है। आप इस फोन को 3 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर कंपनी 22,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।

फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 पर काम करता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन 100W की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Motorola Edge 50 Pro 5G

12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर 36,398 रुपये है। फोन पर 1250 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर आपको 31,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।

कंपनी इस फोन में 12जीबी तक की एक्सटेंडेड रैम भी दे रही है। इससे फोन की टोटल रैम बढ़ कर 24जीबी तक की हो जाती है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए भी इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

Redmi Note 13 Pro

8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 26,999 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इसकी कीमत को 3 हजार रुपये तक कम कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड होल्टर्स को फोन पर 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा।

एक्सचेंज ऑफर में फोन 23,900 रुपये तक सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट दिया गया है।

Share this story