मात्र 23000 रुपए में खरीदें OnePlus के 54,000 रुपए वाले स्मार्टफोन को, सुनहरा मौका हाथ से जाने न दे

OnePlus लवर्स के लिए अच्छी खबर है। हैवी रैम, तेज चार्ज होने वाली बैटरी और 50 मेगापिक्सेल कैमरा वाला एक प्रीमियम वनप्लस फोन इस समय भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं वनप्लस के पॉपुलर स्मार्टफोन मॉडल OnePlus 10T 5G की।
दरअसल, अमेजन पर चल रही ब्लॉकस्टर वैल्यू डेज सेल में ये महंगा फोन कम दाम में मिल रहा है। बता दें कि यह सेल 14 से 17 अप्रैल कतक के लिए थी यानी कुछ घंटों में सेल समाप्त होने वाली है।
अगर आप वनप्लस का नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये डील आपके लिए पैसा वसूल डील साबित हो सकती है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस डील के बारे में सबकुछ....
एमआरपी से पूरे 30,350 रुपये सस्ता
यहां हम आपको फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं। अमेजन पर यह मॉडल 54,998 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है लेकिन आपको इतने पैसे खर्च नहीं करने हैं।
दरअसल, अमेजन फोन पर 25,350 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। इतना ही नहीं, आईसीआईसीआई बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप फोन पर 5,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
मान लीजिए, अगर आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत मात्र 23,648 रुपये (₹54,999 - ₹25,350 - ₹5,000) रह जाती है, यानी आप इस फोन को एमआरपी से पूरे 30,350 रुपये कम में अपना बना सकते हैं।
है ना कमाल की डील! बता दें कि ऑफर का लाभ फोन के 16GB रैम वेरिएंट पर मिल रहा है।