Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

महंगे फ़ोन के चक्कर में न पड़े, देखें सिर्फ 999 रुपये में मार्केट में आया यह धांसू 4G फोन

जियो के इस फोन को 2G-मुक्त भारत विजन (2G Mukt Bharat) को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी का फोन देश के 250 मिलियन फीचर फोन यूजर्स तक कोशिश की जा रही है, जो अभी 2G नेटवर्क पर हैं। 
महंगे फ़ोन के चक्कर में न पड़े, देखें सिर्फ 999 रुपये में मार्केट में आया यह धांसू 4G फोन

नई दिल्ली, 04 सितम्बर , 2023 : रिलायंस जियो की तरफ से हाल ही में अपना नया JioBharat 4G फोन लॉन्च किया गया है। जियो के इस फोन को 2G-मुक्त भारत विजन (2G Mukt Bharat) को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

कंपनी का फोन देश के 250 मिलियन फीचर फोन यूजर्स तक कोशिश की जा रही है, जो अभी 2G नेटवर्क पर हैं। नए जियोभारत 4G को अब ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया पर खरीद सकते हैं। यह फोन सिर्फ 999 रुपये में उपलब्ध है। इस जियो 4G फीचर को ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

JioBharat 4G Feature

जियोभारत 4G एक बेसिक फीचर फोन है। इसमें 1.77 इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है। इसमें LED फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। इस फोन में 1000mAh की बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज पर 24 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है।

यह बेसिक फोन 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। यही नहीं JioBharat 4G फोन में JioPay का सपोर्ट मिलता है। वैसे इस फोन में सिर्फ जियो सिम कार्ड ही काम करेगा।

इस फोन में कई जियो ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema और JioMusic प्री-लोड आते हैं। जियो ने जियोभारत प्लान भी लॉन्च किए हैं। इसके महीनेभर के प्लान की कीमत 123 रुपये है। वहीं एनुअल प्लान की कीमत 1234 रुपये है।

JioBharat फोन के साथ यूजर्स को किफायती दाम में हाई-क्वॉलिटी डेटा मिलेगा। ये फोन उन लोगों के लिए बेस्ट रहेगा, जो  2G फोन से 4 पर अपग्रेड होना चाहते हैं।

जियोभारत फोन को घरेलू फोन निर्माता Karbonn Mobiles ने बनाया है और देशभर के रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। जियोभारत फिजिकल कीबोर्ड और क्लासिक ब्लैक कलर में साथ आता है।

इस फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, टॉर्च, एफएम रेडियो और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। यह फोन JioBharat V2 और JioBharat K1 Karbonn दो सीरीज में उपलब्ध होगा।

Share this story