Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Flipkart GOAT Sale 2024! Samsung Galaxy S24 अब ₹50,000 से भी कम में, iPhone 15 भी हुआ सस्ता

Flipkart GOAT Sale 2024 : 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले Samsung Galaxy S24 5G की कीमत 79,999 रुपये है। सेल में आप इसे 5 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं।
Flipkart GOAT Sale 2024! Samsung Galaxy S24 अब ₹50,000 से भी कम में, iPhone 15 भी हुआ सस्ता 
flipkart goat deal on apple iphone 15 and samsung galaxy s24 5g

Flipkart GOAT Sale 2024 : महंगे स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट की GOAT सेल को बिल्कुल भी मिस न करें। 25 जुलाई तक चलने वाली इस सेल में आप iPhone 15 और Samsung Galaxy S24 5G को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

सेल में इन स्मार्टफोन्स पर तगड़ा बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही सेल में आप इन फोन्स को आकर्षक कैशबैक ऑफर में भी खरीद सकते हैं। कंपनी इन फोन को शानदार एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीदने का मौका दे रही है। 

एक्सचेंज में आप इन फोन्स की कीमत को 63 हजार रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन पर दिए जा रहे ऑफर के बारे में।

Samsung Galaxy S24 5G

8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 79,999 रुपये है। सेल में आप इसे 5 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड होल्डर्स को सेल में 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।

फ्लिपकार्ट यूपीआई ट्रांजैक्शन करने वाले यूजर्स को 1 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 63 हजार रुपये तक कम कर सकते हैं।

कुछ सेलेक्टेड मॉडल्स पर 13 हजार रुपये तक का एक्सट्रा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 6.2 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Exynos 2400 प्रोसेसर दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है। इसकी बैटरी 4000mAh की है।

iphone 15

iphone 15 के 128जीबी स्टोरेज वाले पिंक कलर वेरिएंट की कीमत सेल में 65,999 रुपये है। फोन पर 1500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट यूपीआई या नेटबैंकिंग से पेमेंट करने वाले यूजर्स को सेल में 1 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।

एक्सचेंज ऑफर में आपको 50 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है। आप इस फोन को आसान ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो iphone 15 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन A16 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है। इसका मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है।

Share this story