अमेजन पर पाएं Samsung का ये 86 हजार रुपये वाला फोन सिर्फ 20 हजार में, देखें फीचर्स
सैमसंग का पारवफुल हैंडसेट- Samsung Galaxy S22 5G अमेजन इंडिया पर बंपर डील में मिल रहा है। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 85,999 रुपये है.
अमेजन की लिमिटेड टाइम डील में यह फोन 27 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 62,999 रुपये में मिल रहा है। कंपनी इस फोन पर 8 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। इन दोनों ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 31 हजार रुपये तक का हो जाता है।
एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 42,550 रुपये तक और कम कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में फुल डिस्काउंट मिलने पर यह फोन 62,999 - 42,550 यानी 20,449 रुपये में आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.1 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह 5G डिवाइस 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट ऑफर कर रही है। इसके रियर पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप लगा है।
इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। बैटरी की बात करें तो यह फोन 3700mAh की बैटरी ऑफर करता है। फोन में दी गई यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 15 वॉट का वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड सैमसंग के One UI पर काम करता है। यह तीन कलर ऑप्शन- फैंटम ब्लैक, वाइट और ग्रीन में आता है।