गूगल ने किया कन्फर्म, Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन्स जल्द होंगे भारतीय मार्केट में लांच

भारत में गूगल के नए स्मार्टफोन्स लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए खरीदे जा सकेंगे और लॉन्च के अगले ही दिन नए डिवाइसेज के लिए प्री-ऑर्डर्स शुरू हो जाएंगे। फ्लिपकार्ट पहले भी Pixel डिवाइसेज के लिए ऑनलाइन रीटेल पार्टनर रहा है।
गूगल ने किया कन्फर्म,  Pixel 8 और Pixel 8 Pro  स्मार्टफोन्स जल्द होंगे भारतीय मार्केट में लांच  

नई दिल्ली, 11 सितम्बर , 2023 : टेक कंपनी गूगल ने कन्फर्म कर दिया है कि इसका लेटेस्ट पिक्सल 8 लाइनअप 4 अक्टूबर को 'Made by Google' इवेंट में लॉन्च जाएगा लेकिन इन फोन्स का इंडिया लॉन्च कन्फर्म नहीं हुआ था।

अब कन्फर्म हो गया है कि Pixel 8 और Pixel 8 Pro  स्मार्टफोन्स को भारतीय मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा और देश में इनकी प्री-बुकिंग 5 अक्टूबर को शुरू होगी। कंपनी नई Pixel Watch 2 भी ग्लोबल लॉन्च के साथ ही इंडियन मार्केट में ला सकती है। 

भारत में गूगल के नए स्मार्टफोन्स लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए खरीदे जा सकेंगे और लॉन्च के अगले ही दिन नए डिवाइसेज के लिए प्री-ऑर्डर्स शुरू हो जाएंगे। फ्लिपकार्ट पहले भी Pixel डिवाइसेज के लिए ऑनलाइन रीटेल पार्टनर रहा है। नए Pixel स्मार्टफोन्स लेटेस्ट Android 14 OS के साथ लॉन्च होंगे और इनमें कंपनी का इन-हाउस Tensor G3 प्रोसेसर पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए मिल सकता है। 

गूगल इंडिया ने टीज किया लेटेस्ट लॉन्च

नए गूगल पिक्सल 8 लाइनअप के इंडिया लॉन्च की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (पहले Twitter) पर आधिकारिक Google India अकाउंट से दी है। एक शॉर्ट वीडियो शेयर करते हुए ब्रैंड ने बताया है कि Pixel 8 और Pixel 8 Pro के लिए प्री-ऑर्डर अगले महीने के पहले सप्ताह में फ्लिपकार्ट पर शुरू होंगे। बता दें, गूगल ने Pixel 4, Pixel 5 और Pixel 6 सीरीज के फोन भारत में नहीं लॉन्च किए थे। 

इतनी हो सकती है नए फोन्स की कीमत

पिछले लीक्स और अफवाहों में सामने आया है कि वनीला Pixel 8 की कीमत 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 874.25 यूरो (करीब 78,400 रुपये) और 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए 949.30 यूरो (करीब 85,200 रुपये) हो सकती है। इसे हेजल, मिंट, ऑब्सिडियन और रोज कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया जाएगा।

प्रो मॉडल को कंपनी 128GB मॉडल के लिए 1,235.72 यूरो (करीब 110,900 रुपये), 256GB मॉडल के लिए 1,309.95 यूरो (करीब 1,17,500 रुपये) और 512GB वेरियंट के लिए 1,461.24 यूरो (करीब 1,31,100 रुपये) हो सकती है। इसे बे, मिंट, ऑब्सिडियन और पोर्सेलिन कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा। 

Pixel 8 लाइनअप के संभावित स्पेसिफिकेशंस

नए पिक्सल लाइनअप स्मार्टफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ Android 14 OS मिलेगा। इन फोन्स के प्रोसेसर को Tensor G3 के साथ अपग्रेड मिलने वाला है और इसमें नए कैमरा सेंसर्स के अलावा टेंपरेचर सेंसर भी मिलने वाला है। प्रो मॉडल में 4,950mAh बैटरी 27W फास्ट चार्जिंग और वनीला मॉडल में 4,485mAh बैटरी 24W फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है। 

Share this story