Google Pixel 7A : 11 मई को Market में लॉन्च होगा Google का ये Smartphone, इतनी कीमत में मिलेंगे ये सब फीचर्स

Google Pixel 7a Release Date : अगर आप गूगल पिक्सल फोन के शौकीन हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. गूगल के नए स्मार्टफोन Pixel 7a की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है. 10 मई को Google Pixel 7a का ग्लोबल डेब्यू होगा, जबकि इंडिया में ये फोन 11 मई को लॉन्च हो जाएगा.
अमेरिकी टेक कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 11 मई की तारीख को कंफर्म किया है. इसका मतलब है कि गूगल पिक्सल के नए फोन के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना होगा. आइए अपकमिंग फोन के संभावित फीचर्स की डिटेल्स देखते हैं.
गूगल ने अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की जानकारी ट्विटर पर शेयर की है. अब यह साफ हो गया है कि गूगल के नए स्मार्टफोन को 11 मई के दिन लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल इस फोन के ऑफिशियल फीचर्स की जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि, कुछ टिप्स्टर्स ने गूगल पिक्सल 7ए के संभावित फीचर्स की डिटेल्स शेयर की है.
Google Pixel 7a की फोटो
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल पिक्सल 7ए की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी. अपकमिंग फोन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिनमें इसके प्राइस, स्पेसिफिकेशंस, लुक, रेंडर्स और लाइव इमेज का खुलासा किया गया.
टिप्स्टर स्नूपीटेक ने भी गूगल पिक्सल 7ए की लाइव इमेज शेयर की हैं. इमेज में फोन को कार्बन ब्लैक और आर्कटिक ब्लू कलर में बॉक्स के साथ देखा जा सकता है.
Google Pixel 7a: संभावित स्पेसिपिकेशंस
गूगल पिक्सल 7ए दिखने में गूगल पिक्सल 7 के जैसा ही नजर आ रहा है. अपकमिंग फोन के बैक पर कैमरा वाइजर है जिसमें दो सेंसर और एक LED फ्लैश है. मशहूर टिप्स्टर योगेश बरार के अनुसार, गूगल के नए फोन को 90Hz 6.1 इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा.
बरार के मुताबिक, इस फोन में टेंसर जी2 चिपेसेट की सपोर्ट, 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.
Google Pixel 7a: संभावित फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल पिक्सल 7ए में 64MP का प्राइमरी कैमरा, 10.8MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है. वहीं, बैटरी बैकअप के लिए 4,400mAh बैटरी की पावर दी जा सकती है.
जिसके साथ 20W फास्ट चार्जिंग मिलने की संभावना है. लॉन्च के दौरान ही इसकी कीमत का खुलासा किया जा सकता है.