Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Redmi के दो किफायती 5G स्मार्टफोन पर भारी छूट, जानिए नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

इंडिपेंडेंस डे के मौके पर शाओमी ने सेल रखी है. ऐसे में अगर आप रेडमी फोन को पसंद करते हैं और सस्ते में खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो आपको यहां मिलने वाली दो फोन की डील को जरूर देखना चाहिए...
Redmi के दो किफायती 5G स्मार्टफोन पर भारी छूट, जानिए नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

ई-कॉमर्ल प्लैटफॉर्म के साथ-साथ मोबाइल कंपनियां भी इंडिपेंडेंस डे सेल आयोजित कर रही हैं. बात करें शाओमी की तो ग्राहकों के लिए यहां भी खास ऑफर पेश किए जा रहे हैं. इंडिपेंडेंस डे सेल डील के तहत शाओमी टीवी, शाओमी फोन, टैब, रोबोट वैक्यूम क्लीनर और स्मार्टवॉच तक पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

इसी बीच बात करें बेस्ट डील की तो ग्राहकों को यहां से रेडमी 13C 5G को 13,999 रुपये के बजाए 9,499 रुपये में घर लाया जा सकेगा. खास बात ये है कि फोन की खरीद पर अगर आप HDFC कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो 750 रुपये का अलग से डिस्काउंट भी मिल जाएगा. साथ ही फोन पर ICICI क्रेडिट कार्ड ऑफर भी दिया जा रहा है.

Redmi 13C 5G के फीचर्स…

रेडमी के इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.74-इंच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 600nits की पीक ब्राइटनेस भी ग्राहकों को मिलती है. इसके रियर में 50MP AI डुअल कैमरा मिलता है.  ये फोन MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर के साथ आता है. इसकी बैटरी 5000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है.

रेडमी के इस फोन पर भी डील…

इसके अलावा ग्राहक यहां से अगर आप बजट रेंज वाले रेडमी 13 5जी को खरीदेंगे तो आपको ये फोन 17,999 रुपये के बजाए 12,999 रुपये में मिल जाएगा.

इस फोन को खरीदने के लिए अगर ग्राहक ICICI क्रेडिट कार्ड या फिर SBI कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा.

दोनों फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत अडिशनल डिस्काउंट भी पाया जा सकता है. साथ ही फोन पर नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिल जाता है.

कैसे हैं रेडमी 13 5जी के फीचर्स…

इस फोन की सबसे खास बात इसका 108 मेगापिक्सल कैमरा, 5030mAh बैटरी है. रेडमी के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.79-इंच फुल-HD+ IPS LCD डिस्प्ले है और ये 1,080×2,400 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. कैमरे के तौर पर शाओमी Redmi 13 5G में सैमसंग ISOCELL HM6 सेंसर और f/1.75 अपर्चर के साथ 108-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.
 

Share this story