Doonhorizon

HMD ने मारी बड़ी छलांग, 108MP कैमरे वाले स्मार्टफोन और नए फीचर फोन से मचेगा धमाका

एचएमडी ने MWC 2025 में HMD Barca Fusion और Barca 3210 लॉन्च किए। FC Barcelona के साथ साझेदारी से बने ये फोन 108MP कैमरा, 4G सपोर्ट और खास थीम्स के साथ आए हैं। Fusion X1 में 90Hz डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी है। कीमत का इंतजार।
HMD ने मारी बड़ी छलांग, 108MP कैमरे वाले स्मार्टफोन और नए फीचर फोन से मचेगा धमाका
हाइलाइट्स:
एचएमडी ने MWC 2025 में अपने नए फोन्स HMD Barca Fusion, HMD Barca 3210 और Fusion X1 को शानदार तरीके से पेश किया है। FC Barcelona के साथ कोलैबोरेशन से बने ये डिवाइसेज फैंस के लिए खास हैं। जहां Barca Fusion में 108 मेगापिक्सल कैमरा और एक्सक्लूसिव थीम्स हैं, वहीं Barca 3210 क्लासिक डिजाइन में 4G सपोर्ट देता है। Fusion X1 में 90Hz डिस्प्ले और 33W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh बैटरी है। कीमत का खुलासा न होने से उत्सुकता बनी हुई है।

एचएमडी (HMD) ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) में अपने लेटेस्ट डिवाइसेज - HMD Barca Fusion और HMD Barca 3210 को लॉन्च करके सबका ध्यान खींचा है। इस बार कंपनी ने स्पेन के मशहूर फुटबॉल क्लब FC Barcelona के साथ साझेदारी की है, जिससे इन फोन्स को खास पहचान मिली है।

HMD Barca Fusion एक कलेक्टर्स एडिशन स्मार्टफोन है, जो फैंस के लिए एक्सक्लूसिव थीम्स और कॉन्टेंट लेकर आया है। दूसरी ओर, HMD Barca 3210 कंपनी के आइकॉनिक फीचर फोन से प्रेरित है और 4G कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में उतारा गया है। साथ ही, एचएमडी ने Fusion X1 नाम का एक और शानदार डिवाइस पेश किया है।

इन फोन्स की कीमत अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि ये जल्द ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होंगे। आइए, इनके फीचर्स और खासियतों पर एक नजर डालते हैं।

HMD Barca Fusion और HMD Barca 3210 की खासियतें

HMD Barca Fusion के बारे में कंपनी ने अभी पूरी जानकारी नहीं दी है, लेकिन जो डिटेल्स सामने आई हैं, उनके मुताबिक यह फोन 108 मेगापिक्सल के दमदार मेन कैमरे के साथ आता है। इसमें यूजर्स को FC Barcelona से जुड़े खास कॉन्टेंट जैसे ऐप, साउंड्स, वॉलपेपर्स और टीम के खिलाड़ियों के ग्रीटिंग्स मिलेंगे। खास बात यह है कि फोन के साथ आने वाला केस खिलाड़ियों के सिग्नेचर से सजा है, जो यूवी लाइट में चमकता है।

वहीं, HMD Barca 3210 नोकिया 3210 का एक थीम्ड वर्जन है। यह फोन स्मार्ट ऐप्स को सपोर्ट नहीं करता, लेकिन इसमें FC Barcelona की थीम वाला स्नेक गेम शामिल है। 4G सपोर्ट और लंबी चलने वाली बैटरी इसकी यूएसपी है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल रियर कैमरा दिया गया है।

Fusion X1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Fusion X1 में 6.56 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद एक्सपीरियंस देता है। यह फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर है, जो परफॉर्मेंस को बूस्ट करता है। कैमरा डिपार्टमेंट में इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Share this story