Honor ने पेश किया 50MP डुअल कैमरा और 100W चार्जिंग वाला सबसे तेज चार्ज होने वाला स्मार्टफोन
कंपनी की मैजिक 7 सीरीज का यह फोन पिछले कई दिनों से लीक रिपोर्ट्स में हॉट टॉपिक बना हुआ है। बीते दिनों एक टिपस्टर ने इस अपकमिंग फोन के मॉक रेंडर को शेयर किया था, जिसमें इसके रियर लुक को दिखाया गया था। अब कुछ चाइनीज सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स इस फोन का एक फोटो शेयर हुआ है। इसमें इस नए फोन के सारे खास स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं।
इन फीचर्स के साथ आएगा फोन
लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.82 इंच का 2K ड्यूल लेयर OLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। क्वॉड कर्व्ड एज वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। 8T LTPO टेक्नोलॉजी वाले इस डिस्प्ले के प्रोटेक्श के लिए फोन में Kunlun Glass दिया जा सकता है। फोन LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है।
प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 ऑफर कर सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे दे सकती है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल या 200 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया जा सकता है।
वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है। लीक की मानें तो फोन में आपको 5800mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। यह बैटरी 100 वॉट की वायर्ड और 66 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
फोन की खास बात होगी कि यह IP68 या IP69 रेटिंग के साथ भी आ सकता है। फोन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और 2D फेस रिकग्निशन फीचर से लैस हो सकता है। साथ ही इसमें सैटेलाइट कम्यूनिकेशन मिलने की भी उम्मीद है।