10,000 रुपए सस्ता हुआ iPhone 13, अब आप भी बन सकते है iPhone के मालिक
Apple लेटेस्ट मॉडलों के लॉन्च के बाद पुराने स्मार्टफोन मॉडलों की कीमत कम कर देता है। iPhone 13 की कीमत Apple ने 10,000 रुपये तक कम कर दी है।
Sep 17, 2023, 20:30 IST

नई दिल्ली, 17 सितम्बर, 2023 : Apple ने लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज के लॉन्च के बाद, कंपनी ने भारत में iPhone 13 की कीमत में कटौती कर दी है। बता दें कि हर साल, Apple लेटेस्ट मॉडलों के लॉन्च के बाद पुराने स्मार्टफोन मॉडलों की कीमत कम कर देता है।
iPhone 13 की कीमत Apple ने 10,000 रुपये तक कम कर दी है। हालाँकि, ग्राहक एक्स्ट्रा छूट और ऑफ़र पाने के लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों फोन की कीमत चेक कर सकते हैं।
भारत में iPhone 13 की नई कीमत
Apple ने भारत में iPhone 13 के सभी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत को 10 हजार रुपये कम कर दिया है। जानते हैं सभी मॉडल की नई कीमत:
- 128GB वैरिएंट जिसकी कीमत 69,900 थी उसकी कीमत अब 59,900 रुपये हो गई है।
- 256GB वैरिएंट जिसकी कीमत 79,900 थी उसकी कीमत अब 69,900 रुपये हो गई है।
- 512GB वैरिएंट जिसकी कीमत 99,900 थी उसकी कीमत अब 89,900 रुपये हो गई है।
iPhone 13 के फीचर्स
- डिस्प्ले: iphone 13 में 6.1 इंच की स्क्रीन Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है।
- प्रोसेसर: आईफोन 13 में A15 चिप मिलती है।
- कैमरा: आईफोन 13 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। में 12MP का मेन बैक कैमरा, 12MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ दिया है। वहीं फोन में 12MP का ही फ्रंट कैमरा मिलता है।
- इंटरनल स्टोरेज: iphone 13 के 128 GB, 256 GB और 512GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
- ओएस: आईफोन 13 में ios15 मिलता है लेकिन इस पर ios16 का अपडेट भी मिलेगा।
- बैटरी: आईफोन 13 की बैटरी से 19 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है।