iPhone 15 सीरीज पर मिल रहा 7500 रुपये का डिस्काउंट, यहां से करें खरीदारी
नई दिल्ली, 20 सितम्बर, 2023 : यदि आप iphone 15 Series के स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है लेकिन समझ नहीं आ रहा कहां से खरीदें। तो आज हम आपको इसी बारे में बताने आएं है कि आप इस सीरीज को ऑफर्स के साथ कई शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीद सकते है।
इस सीरीज को 12 सितंबर को लॉन्च किया था और 15 सितंबर से प्री ऑर्डर के लिए पेश कर दिया था। हालांकि इसकी बिक्री 22 सितंबर से शुरू हो जाएगी। आइए जानते हैं इनके बारे में…
Amazon और Flipkart
इन दोनों दिग्गज शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर कई ऑफर्स साथ दिए जा रहे हैं। आप HDFC बैंक कार्ड से 5,000 रुपये की इंस्टैंट छूट पा सकते हैं। अमेजन के मुताबिक, ग्राहकों को 23 सितंबर को फोन मिलना शुरू हो जाएंगे। वहीं, फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 सीरीज प्री-ऑर्डर करने पर स्पेशल छूट दी जा रही है।
Croma
अगर आप क्रोमा के फिजिकल स्टोर से iphone 15 को प्री-ऑर्डर करते हैं तो आप 2,000 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप HDFC का क्रेडिट कार्ड यूज करते है तो आप ईएमआई ऑप्शन भी चुन सकते हैं। इसके साथ ही आपको 5,000 रुपये की इंस्टैंट छूट के साथ इसके प्रो मॉडल पर 4,000 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे में ग्राहकों के पास ऑनलाइन प्री-बुकिंग और ऑफलाइन स्टोर पर जाने का कई ऑप्शन है। साथ ही अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते है तो आपको 6,000 रुपये का डिस्काउंट मिलता है जिनका आप फायदा उठा सकते है।
vijay Sales
अगर आप यहां से iPhone 15 खरीदना चाहते हैं तो आपको विजय सेल पर HDFC क्रेडिट कार्ड से नो कॉस्ट ईएमआई के साथ 4,000 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं, HSBC क्रेडिट कार्ड ईएमआई ऑप्शन चुनने पर 7,500 रुपये की इंस्टैंट छूट दी जाएगी।
अगर आप YES बैंक के क्रेडिट कार्ड ईएमआई ऑप्शन यूज करते हैं तो आपको 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।