iQOO 9 5G : 20,000 रुपये की सीधी छूट के साथ खरीदें ये स्मार्टफोन, मिलेगा 48MP का प्राइमरी कैमरा लेंस

लोकप्रिय टेक ब्रैंड iQOO की ओर से ढेरों प्रीमियम स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं और इसके डिवाइसेज में दमदार हार्डवेयर के साथ क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलता है। iQOO 9 5G स्मार्टफोन शानदार कैमरा सेटअप के अलावा 8GB रैम दी गई है।
iQOO 9 5G : 20,000 रुपये की सीधी छूट के साथ खरीदें ये स्मार्टफोन, मिलेगा 48MP का प्राइमरी कैमरा लेंस 

साथ ही इसमें Qualcomm Snapdragon 888+ प्रोसेसर के चलते फ्लैगशिप लेवल परफॉर्मेंस मिलती है। इस डिवाइस को कई रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में खरीदा जा सकता है। 

बंपर डिस्काउंट पर ऐसे खरीदें iQOO 9 5G

भारतीय मार्केट में iQOO 9 5G की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट के लिए 49,990 रुपये रखी गई है लेकिन अमेजन सेल के दौरान इसपर पूरे 40 पर्सेंट डिस्काउंट मिल रहा है और फोन को 29,990 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है।

वहीं इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले हाई-एंड वेरियंट को 38 पर्सेंट छूट के बाद 33,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन अल्फा और फीनिक्स कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। 

ऑफर्स की बात करें तो HSBC कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड और Amazon Pay ICICI कार्ड से भुगतान की स्थिति में 1,500 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। साथ ही इस फोन को नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का मौका भी ग्राहकों को दिया जा रहा है। अगर इसे खरीदते वक्त आप पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहें तो उसके मॉडल और कीमत के हिसाब से अधिकतम 27,300 रुपये तक की छूट अलग से मिल सकती है। 

ऐसे हैं iQOO 9 5G के स्पेसिफिकेशंस

प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.56 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और इस डिस्प्ले पर पांडा ग्लास की सुरक्षा मिलती है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 888+ 5G प्रोसेसर मिलता है और Android पर आधारित FunTouch 12 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है।

इस फोन में डु्अल स्टीरियो स्पीकर्स भी मिलते हैं और इसमें मॉन्सटर टच का सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे यूजर्स को शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस मिल सके। कैमरा सेटअप की बात हो तो इस फोन के बैक पैनल पर 48MP प्राइमरी कैमरा लेंस गिंबल OIS के साथ मिलता है।

इस मॉड्यूल में 13MP टेलीफोटो लेंस और 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4350mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। दावा है कि केवल 6 मिनट में यह 50 पर्सेंट और 18 मिनट में 100 पर्सेंट चार्ज हो जाता है।

Share this story