iQOO Z7 Pro 5G : बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा iQOO का रिंग लाइट वाला फ़ोन, जानिये कीमत

iQOO Z7 Pro 5G को ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद सकते हैं और इसपर खास डिस्काउंट्स का फायदा भी दिया जा रहा है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में पहली ही सेल में फोन 2000 रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है।
iQOO Z7 Pro 5G : बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा iQOO का रिंग लाइट वाला फ़ोन, जानिये कीमत 

नई दिल्ली, 07 सितम्बर , 2023 : टेक ब्रैंड वीवो से जुड़े चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQOO की ओर से बीते दिनों भारतीय मार्केट में नया iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को कंपनी मिडरेंज सेगमेंट में प्रीमियम फीचर्स के साथ लेकर आई है।

इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 3D कर्व्ड डिस्प्ले और रिंग-लाइट वाला 64MP कैमरा सेटअप दिया गया है। दावा है कि यह अपने प्राइस सेगमेंट का सबसे पतला और सबसे हल्का स्मार्टफोन है। इस फोन की सेल आज से शुरू हो रही है। 

iQOO Z7 Pro 5G को ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद सकते हैं और इसपर खास डिस्काउंट्स का फायदा भी दिया जा रहा है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में पहली ही सेल में फोन 2000 रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Extended RAM 3.0 फीचर के साथ फोन की रैम 16GB तक बढ़ाई जा सकती है और इसमें मिलने वाले MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ फोन सेगमेंट में सबसे ज्यादा AnTuTu बेंचमार्क स्कोर के साथ आया है। 

इन ग्राहकों को फोन पर मिलेगी छूट

iQOO Z7 Pro 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। वहीं दूसरा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल कंपनी 24,999 रुपये कीमत पर लाई है। इन दोनों के लिए SBI कार्ड या फिर HDFC बैंक कार्ड से भुगतान करने वालों को 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

इसी तरह एक्सचेंज पर भी 2000 रुपये का अडिशनल डिस्काउंट मिल रहा है। इसके बाद दोनों वेरियंट्स क्रम से 21,999 रुपये और 22,999 रुपये में खरीदे जा सकते हैं। 

iQOO Z7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

नए स्मार्टफोन में iQOO ने 6.78 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity 7200 5G प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी और 16GB तक रैम (8GB इंस्टॉल्ड+ 8GB वर्चुअल) के साथ ढेरों ऐप्स एकसाथ इस्तेमाल की जा सकेंगी।

इस फोन में Android 13 पर आधारिक FunTouchOS 13 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। 

कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 64MP प्राइमरी कैमरा लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ मिलता है और 2MP सेकेंडरी पोट्रेट लेंस दिया गया है। मॉड्यूल के साथ ऑरा लाइट LED रिंग दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

Share this story