क्या DSLR का अंत नजदीक है? iPhone 16 Pro में मिल सकता है DSLR जैसा कैमरा

ऐपल इस साल की तीसरी तिमाही में अपना iPhone 16 लाइनअप पेश करेगा और इससे जुड़े नए संकेत मिले हैं। अब पता चला है कि iPhone 16 Pro में पहले के मुकाबले बड़ा कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। 
क्या DSLR का अंत नजदीक है? iPhone 16 Pro में मिल सकता है DSLR जैसा कैमरा
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

इस लीक को लेकर माना जा रहा है कि इस साल पहले से बड़े कैमरा सेंसर्स आईफोन का हिस्सा बनेंगे, जिसका सीधा असर बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी के तौर पर देखने को मिलेगा।

टिप्सटर MajinBu ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर iPhone 16 Pro के केस की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इस केस में बड़ा कैमरा कटआउट दिख रहा है। टिप्सटर ने अपने पोस्ट में लिखा, "iPhone 16 Pro केस में कैमरा मॉड्यूल बहुत बड़ा है।" इसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि iPhone 16 Pro में पहले के मुकाबले बड़े कैमरा सेंसर्स मिलने जा रहे हैं।

ऐसा हो सकता है iPhone 16 Pro का कैमरा

एक्सपर्ट्स की मानें तो नए पावरफुल iPhone में 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर मिल सकता है, जो 12MP लेंस के मुकाबले चार गुना बेहतर रेजॉल्यूशन ऑफर करेगा। इस तरह फोटोज में ज्यादा डीटेल्स कैप्चर किए जा सकते हैं। साथ ही नए आईफोन की जूम क्षमता में भी सुधार होने जा रहा है। अन्य अपग्रेड्स की बात करें तो बेहतर अल्ट्रा-वाइड लेंस और नया टेलीफोटो सेंसर कैमरा में मिल सकता है।

नए अपडेट को लेकर आ रहीं पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो कैमरा सेटअप में 48MP प्राइमरी लेंस के अलावा 12MP अल्ट्रा-वाइड और 12MP टेलीफोटो सेंसर मिल सकते हैं। कंपनी स्टिल फोटोग्राफी के अलावा वीडियो रिकॉर्डिंग में अपग्रेड्स पर भी फोकस करती है और इस साल भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है।

डिस्प्ले साइज में भी हो सकता है बदलाव

ऐपल अपने iPhone 16 लाइनअप के डिस्प्ले साइज में भी बदलाव कर सकता है। लीक्स की मानें तो iPhone 16 Pro का डिस्प्ले साइज पिछले मॉडल के मुकाबले 0.2 इंच बढ़ सकता है। इस तरह स्क्रीन का साइज 6.1 इंच से बढ़कर 6.3 इंच हो जाएगा। इसके अलावा iPhone 16 Pro Max में बड़ा 6.9 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिल सकता है।

दोनों डिस्प्ले 1600nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर कर सकते हैं और HDR कंटेंट देखते वक्त यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस मिलेगा।

Share this story