Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Lava Agni 2 5G : आज से फिर बिक्री को तैयार यह धांसू 5G फोन, 2 हजार रुपये का मिलेगा डिस्काउंट

लावा का यह फोन 6.78 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी की LPDDR4x रैम और 256जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है।
Lava Agni 2 5G : आज से फिर बिक्री को तैयार यह धांसू 5G फोन, 2 हजार रुपये का मिलेगा डिस्काउंट

नई दिल्ली, 05 सितम्बर , 2023 : देसी ब्रैंड Lava ने इसी साल मई में Lava Agni 2 5G को लॉन्च किया था। तगड़े फीचर वाला यह फोन यूजर्स को काफी पसंद आया है। यूजर्स के शानदार रिस्पॉन्स और भारी मांग के कारण यह फोन हर सेल में आउट-ऑफ-स्टॉक हो जा रहा था।

अगर आप भी इस फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और इसके स्टॉक में वापस आने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि यह फोन एक बार फिर से स्टॉक में आने वाला है।

इसे आप आज सुबह 10 बजे से अमेजन पर खरीद सकेंगे। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का रिटेल प्राइस 21,999 रुपये है। खास बात है कि बैंक ऑफर में इस फोन की कीमत को आप 2 हजार रुपये तक कम कर सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC या SBI के कार्ड से पेमेंट करना होगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

लावा का यह फोन 6.78 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी की LPDDR4x रैम और 256जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दे रही है।

फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।

यह फोन 4700mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर काम करता है।

Share this story