Lava Blaze Pro 5G : 15,000 रुपये से कम में लांच हुआ Lava का ये धांसू स्मार्टफोन, जाने फीचर्स

नए Lava डिवाइस के लॉन्च से पहले कंपनी के प्रेसीडेंट और बिजनेस हेड सुनील रैना ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) इस बारे में जानकारी दी है। ब्रैंड ने बीते दिनों भारतीय मार्केट में Lava Blaze 2 Pro 4G स्मार्टफोन पेश किया है और अब इसका 5G वेरियंट भी पेश किया जाएगा।
Lava Blaze Pro 5G : 15,000 रुपये से कम में लांच हुआ Lava का ये धांसू स्मार्टफोन, जाने फीचर्स 

नई दिल्ली, 17 सितम्बर, 2023 : भारतीय फोन मार्केट में बेशक सबसे बड़ा मार्केट शेयर चाइनीज टेक कंपनियों के पास है लेकिन अब भी चुनिंदा टेक ब्रैंड्स 'मेड इन इंडिया'  स्मार्टफोन्स पेश कर रहे हैं।

हम बात कर रहे हैं लावा की, जिसने बीते कुछ महीनों में कई बजट और मिडरेंज स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। अब भारतीय मार्केट में Lava Blaze Pro 5G का लॉन्च कन्फर्म हो गया है और इसे भी बजट प्राइस पर उतारा जाएगा। 

नए Lava डिवाइस के लॉन्च से पहले कंपनी के प्रेसीडेंट और बिजनेस हेड सुनील रैना ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) इस बारे में जानकारी दी है। ब्रैंड ने बीते दिनों भारतीय मार्केट में Lava Blaze 2 Pro 4G स्मार्टफोन पेश किया है और अब इसका 5G वेरियंट भी पेश किया जाएगा।

खास बात यह है कि नए फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम रहने वाली है और इसपर खास डिस्काउंट्स भी मिल सकते हैं।

सामने नहीं आए 5G फोन के स्पेसिफिकेशंस

कंपनी या फिर सुनील रैना ने Lava Blaze Pro 5G की लॉन्च डेट और उपलब्धता से जुड़ी कोई जानकारी नहीं शेयर की है। इसके अलावा Lava Blaze Pro 5G के की-स्पेसिफिकेशंस भी अब तक सामने नहीं आए हैं।

हालांकि, इस डिवाइस को लगातार टीज किया जा रहा है और भारत में यह अगले कुछ सप्ताह में लॉन्च हो सकता है। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि नया 5G मॉडल हर किसी की रेंज में होगा। 

टिप्सटर ने शेयर की फोन की पहली फोटो

लावा 5G डिवाइस लॉन्च से पहले टिप्सटर अभिषेक यादव की ओर से इस फोन के रेंडर्स और फोटो शेयर की गई है। इसके अलावा टिप्सटर ने नए डिवाइस के की-डीटेल्स भी शेयर किए हैं और बताया है कि इसमें MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मिलेगा।

फोन में 50MP मेन कैमरा के साथ सेकेंडरी सेंसर और LED फ्लैश दिया गया है। फोन का ग्रेडिएंट डिजाइन भी लीक्ड फोटो में दिखा है और यह वाइट/सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। 

बीते दिनों लॉन्च हुए Lava Blaze 2 Pro 4G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5Hz रिफ्रेश रेट वाले 90Hz डिस्प्ले के अलावा साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें भी बैक पैनल पर 50MP मेन सेंसर मिलता है, जिसके साथ 2MP क्षमता वाले दो लेंस मिलते हैं।

Share this story