Motorola X50 Ultra: स्मार्टफोन का भविष्य, मिलेगी AI तकनीक संग 125W चार्जिंग सपोर्ट

Motorola X50 Ultra: मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन- Motorola X50 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का यह प्रीमियम स्मार्टफोन गजब के AI फीचर्स के साथ आएगा। 
Motorola X50 Ultra: स्मार्टफोन का भविष्य, मिलेगी AI तकनीक संग 125W चार्जिंग सपोर्ट 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

फोन का परफॉर्मेंस F1 कार से इंस्पायर्ड है। कंपनी ने यूट्यूब पर इस अपकमिंग फोन का एक टीजर भी शेयर किया है। शेयर किए गए टीजर में फोन के फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, वीबो पोस्ट के अनुसार यह डिवाइस F1 China Grand Prix से जुड़ा हुआ है और इसकी लॉन्च डेट 21 अप्रैल हो सकती है।

125W की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग

ऐसा पहली बार है जब कंपनी अपनी X सीरीज के फोन में 'Ultra' यूज कर रही है। इससे पहले X सीरीज में Moto X30 Pro को लॉन्च किया गया था, जिसकी ग्लोबल मार्केट में Moto Edge 30 Ultra के नाम से एंट्री हुई थी।

जहां तक नए X50 अल्ट्रा की बात है, तो यह फोन बिल्कुल नए तरह का है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 4500mAh की दमदार बैटरी ऑफर करने वाली है। यह बैटरी 125W की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। 

माना जा रहा है कि ग्लोबल मार्केट में यह फोन Motorola Edge 50 Pro के नाम से आ सकता है। शेयर किए गए टीजर में फोन के डिजाइन की भी झलक दिखती है। टीजर के अनुसार फोन का बैक पैनल प्रीमियम क्वॉलिटी के लेदर मटीरियल वाला है। रोबस्ट डिजाइन वाले इस फोन के बैक पैनल पर बाईं तरफ कैमरा सेटअप मौजूद है।

वहीं, इसके राइट एज पर आपको वॉल्यूम की और पावर बटन देखने को मिलेगा। फोन की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आने वाले दिनों में लीक्स और ऑफिशियल टीजर्स में इसके फीचर्स की जानकारी दी जा सकती है।  

Share this story