Pixel 8 Pro : Apple और Samsung की छुट्टी करने की फिराक में Google, लांच करेगा नया फ़ोन

संकेत मिले हैं कि इस डिवाइस के साथ गूगल नए iPhone 15 Pro मॉडल्स और Samsung के फ्लैगशिप फोन्स को टक्कर देगा। अब Pixel 8 Pro का डिजाइन और फीचर्स लीक हुए हैं, जिसमें यह फोन दमदार दिख रहा है। 
Pixel 8 Pro : Apple और Samsung की छुट्टी करने की फिराक में Google, लांच करेगा नया फ़ोन 

नई दिल्ली, 08 सितम्बर , 2023 : टेक कंपनी गूगल ने कन्फर्म कर दिया है कि इसका लेटेस्ट पिक्सल 8 लाइनअप अगले महीने 4 अक्टूबर को लॉन्च होगा। इस दिन पिछले साल आए Pixel 7 Pro के सक्सेसर के तौर पर Pixel 8 Pro लॉन्च किया जाएगा।

संकेत मिले हैं कि इस डिवाइस के साथ गूगल नए iPhone 15 Pro मॉडल्स और Samsung के फ्लैगशिप फोन्स को टक्कर देगा। अब Pixel 8 Pro का डिजाइन और फीचर्स लीक हुए हैं, जिसमें यह फोन दमदार दिख रहा है। 

बाकी कंपनियां जहां अपने नए डिवाइसेज लॉन्च इवेंट से पहले छुपाकर रखती हैं और उनसे जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आने देना चाहतीं, गूगल के साथ ऐसा नहीं है। पहले भी गूगल डिवाइसेज की जानकारी लॉन्च इवेंट से पहले लीक होती रही है और एक बार फिर गूगल की आधिकारिक वेबसाइट पर Pixel 8 Pro का डिजाइन और कलर ऑप्शंस दिखे हैं।

इस फोन का 360 डिग्री व्यू अब सामने आ गया है और ढेरों की-स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ गए हैं। 

दिखा नए Pixel फोन का कैमरा मॉड्यूल

नए पिक्सल फोन की सिम्युलेटर वेबसाइट से Pixel 8 Pro का रियर कैमरा मॉड्यूल सामने आया है, जो पिछले साल आए Pixel 7 Pro के कैमरा जैसा ही दिखता है। इन दोनों में ही ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है और डिवाइस पर उभरा हुआ कैमरा मॉड्यूल मिलता है।

सामने आया है कि Pixel 8 Pro में फिजिकल सिम कार्ड लगाने का विकल्प मिलेगा। इससे पहले तक कहा जा रहा था कि प्रीमियम गूगल फोन में केवल eSIM का विकल्प दिया जाएगा। 

Pixel 8 Pro की सिमुलेटर वेबसाइट से पता चला है कि नए हैंडसेट्स को तीन कलर ऑप्शंस- लिकोराइस, पोर्सेलिन और स्काई में लॉन्च किया जा सकता है। टिप्सटर इवान ब्लास ने नए गूगल पिक्सल स्मार्टफोन के कैमरा मॉड्यूल की एक फोटो शेयर की है।

संकेत मिले हैं कि नए पिक्सल डिवाइस में 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा और बेहतर टेलीफोटो लेंस के साथ इसे अपग्रेड्स मिलेंगे। सेल्फी कैमरा के लिए इस फोन में पंच-होल दिया जाएगा। 

Pixel 8 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंस

गूगल के अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है और दमदार परफॉर्मेंस के लिए यह Tensor G3 प्रोसेसर के साथ आने वाला है। नए फोन को बैटरी से जुड़ा अपग्रेड मिलने वाला है और इसमें 5100mAh की बैटरी मिलेगी।

Share this story