इस दिन से शुरू होगी मोस्ट अवेटेड Infinix Zero 30 5G की प्री-बुकिंग, Flipkart पर होगा उपलब्ध

Infinix ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी अब देश में एक नया जीरो सीरीज स्मार्टफोन - Infinix Zero 30 5G Smartphone लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 
इस दिन से शुरू होगी मोस्ट अवेटेड Infinix Zero 30 5G की प्री-बुकिंग, Flipkart पर होगा उपलब्ध

Infinix ने अभी Infinix Zero 30 5G भारत लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अपकमिंग जीरो सीरीज स्मार्टफोन 2 सितंबर से विशेष रूप से Flipkart के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।

फोन में मिलेंगे इतने तगड़े स्पेसिफिकेशन

प्री-ऑर्डर से पहले, Infinix Zero 30 5G माइक्रो-साइट Flipkart पर लाइव हो गई है, जिससे फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। लॉन्च माइक्रो-साइट से पता चलता है कि Infiniz Zero 30 5G में वीगन लेदर फिनिश भी मिलेगा।

Infinix Zero 30 5G में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। यह 4K 60fps रिकॉर्डिंग ऑप्शन के साथ 50 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा पेश करेगा। चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ....

लेदर फिनिश, बड़ा डिस्प्ले और तगड़ा कैमरा

Infinix ने लॉन्च माइक्रो-साइट के जरिए इस बात का खुलासा किया है कि Infinix Zero 30 5G दो कलर ऑप्शन - रोम ग्रीन और गोल्डन ऑवर में आएगा। रोम ग्रीन कलर ऑप्शन में Infinix Zero 30 5G में वीगन लेदर की फिनिश होगी। जबकि, गोल्डन ऑवर कलर वेरिएंट में रियर पर ग्लास पैनल दिया जाएगा।

कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि Infinix Zero 30 5G में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। यह एक 10-बिट पैनल होगा जिसमें 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के लिए सपोर्ट मिलेगा और इसका साइज 6.78 इंच होगा। फोन में 950 निट्स पीक ब्राइटनेस और 100% DCI-P3 कलर सरगम भी मिलेगा।

Infinix Zero 30 5G में फ्रंट कैमरे को डिस्प्ले पर सेंटर पंच-होल नॉच में लगाया जाएगा और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन प्रदान करेगा। गोल्डन ऑवर कलर वेरिएंट के रियर ग्लास में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी होगा लेकिन कंपनी ने अभी तक इसके वर्जन की पुष्टि नहीं की है। स्मार्टफोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा।

अपकमिंग Infinix Zero 30 5G फोन में 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। ई-कॉमर्स लिस्टिंग से पता चला है कि स्मार्टफोन लगभग 7.99 एमएम मोटा होगा। 

Share this story

Around The Web