Realme 6T GT: 120W चार्जिंग और 6000 Nits पीक ब्राइटनेस वाला स्मार्टफोन

रियलमी का शक्तिशाली स्मार्टफोन Realme GT 6T भारत में 22 मई दोपहर लॉन्च होने के लिए तैयार है।
Realme 6T GT: 120W चार्जिंग और 6000 Nits पीक ब्राइटनेस वाला स्मार्टफोन
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

लॉन्च से पहले ही फोन अपने धांसू फीचर्स की वजह से सुर्खियों में है। इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर देखने को मिलेंगे। जैसे-जैसे लॉन्च नजदीक आ रहा है, कंपनी ने इसके खास फीचर्स का खुलासा करना शुरू कर दिया है। अब रियलमी ने अब अपकमिंग Realme GT 6T का एक और टीजर शेयर किया है, जिसमें एक डिस्प्ले की खासियत को बताया है। चलिए एक नडर डालते हैं अब तक सामने आई जानकारी पर…

Realme 6T GT में दुनिया का सबसे ब्राइट डिस्प्ले

कुठ दिन पहले ही कंपनी ने Realme GT 6T की बैटरी और चार्जिंग स्पीड को टीज किया था। अब, लेटेस्ट टीजर ने अमेजन माइक्रोसाइट के जरिए इसके फोन के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी है। फोन 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान के साथ आएगा, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे ब्राइटेस्ट फ्लैगशिप डिस्प्ले है।

यह तेज धूप में भी बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करेगा। यह HDR कंटेंट को सपोर्ट करने वाला और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 8T LTPO डिस्प्ले है।

भारत का पहला फोन जिसमें यह प्रोसेसर

डिस्प्ले की मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है। माइक्रोसाइट पर कंपनी यह भी बता चुकी है कि यह भारत का पहला स्मार्टफोन होगा, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा।

इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह मात्र 10 मिनट की चार्जिंग में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा, जो दिनभर की बैटरी लाइफ प्रदान करेगा। फोन में सबसे बड़ा कूलिंग सिस्टम होगा। यह एक डेडिकेटेड डुअल VC 9-लेयर कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा।

यह भी कहा जा रहा है कि नए फोन में 6.78 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो 1.5K रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। यह मॉडल Android 14 ओएस पर बेस्ड Realme UI 5.0 कस्टम स्किन पर चलेगा। फोटोग्राफी के लिए, अपकमिंग Realme 6T GT में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सेल का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

फोन के साथ लॉन्च होंगे Realme Buds Wireless 3 Neo

Realme 6T GT के साथ 22 मई को कंपनी अपने नई ईयरबड्स Realme Buds Wireless 3 Neo भी लॉन्च करेगी और इसी दिन इसकी पहली सेल भी आयोजित की जाएगी। इसकी कीमत 1299 रुपये है। इसे 22 मई को 2.30 बजे से अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकेगा।

अपकमिंग ईयरबड्स में 13.4 एमएम के डायनामिक बास ड्राइवर्स लगे हुए हैं। कॉलिंग के दौरान साफ आवाज के लिए इसमें AI ENC और गेमिंग के लिए 45 एमएस अल्ट्रा लो लैटेंसी का सपोर्ट भी मिलता है। यह डस्ट औऱ वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP55 रेटिंग के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि केस के साथ इसमें कुल 32 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। आप इसे ब्लू, ब्लैक और ग्रीन कलर में खरीद पाएंगे।

Share this story