Realme लाया 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ सस्ता 5G फोन, 50MP कैमरा संग मिलेगी 12GB रैम

नए 5G डिवाइस में 50MP AI कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं और यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट भी ऑफर करता है। पहली सेल में इसपर खास ऑफर्स का फायदा भी दिया जा रहा है।
Realme लाया 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ सस्ता 5G फोन, 50MP कैमरा संग मिलेगी 12GB रैम

नई दिल्ली, 08 सितम्बर , 2023 : चाइनीज टेक कंपनी Realme की ओर से भारतीय मार्केट में एक और नया बजट स्मार्टफोन Realme Narzo 60x 5G लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी प्रीमियम डिजाइन और धांसू फीचर्स के साथ लेकर आई है।

नए 5G डिवाइस में 50MP AI कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं और यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट भी ऑफर करता है। पहली सेल में इसपर खास ऑफर्स का फायदा भी दिया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह 5G फोन सेगमेंट के बाकी विकल्पों की छुट्टी कर देगा। 

Realme Narzo 60x 5G की कीमत और ऑफर्स

रियलमी ने अपना नया 5G डिवाइस दो रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में पेश किया है। पहले 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। वहीं, दूसरे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट को 14,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।

इन दोनों ही वेरियंट्स की सेल 12 सितंबर की दोपहर 12 बजे शुरू होगी और इन्हें अमेजन के अलावा कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट पहली सेल में मिलने वाला है।  फोन नेबुला पर्पल और स्टेलर ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है।

Realme Narzo 60x 5G के स्पेसिफिकेशंस

नए डिवाइस में रियलमी ने 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 680nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम (6GB इंस्टॉल्ड+ 6GB वर्चुअल रैम) मिलती है।

फोन का 128GB स्टोरेज माइक्रोSD कार्ड के साथ 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में Android 13 पर आधारित RealmeUI 4.0 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। 

बैक पैनल पर गोल कैमरा मॉड्यूल में 50MP मेन कैमरा लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर वाला AI डुअल कैमरा LED फ्लैश के साथ मिलता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP AI कैमरा दिया गया है। Realme Narzo 60x 5G की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।  

Realme Buds T300 के स्पेसिफिकेशंस

रियलमी ने नए इयरबड्स को ब्लैक और यूथ वाइट कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया है और ये खास रियर कैविटी डिजाइन के साथ पेश किए गए हैं। 360 डिग्री स्पेशल ऑडियो फीचर के अलावा इसमें 30dB तक ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट दिया गया है और इनमें 4-माइक नॉइस कैंसिलेशन का फायदा मिलेगा।

दावा है कि केस के साथ ये 40 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक ऑफर करेंगे। केवल 10 मिनट इन्हें चार्ज करने के बाद 7 घंटे का प्लेबैक टाइम यूजर्स को मिलेगा। 

लो-लेटेंसी के चलते गेमिंग के दौरान भी कोई दिक्कत नहीं होगी। ये इंटेलिजेंट टच कंट्रोल और IP55 रेटिंग के साथ आते हैं। इन इयरबड्स की कीमत 2,299 रुपये रखी गई है और पहली सेल में इनपर 100 रुपये की छूट का फायदा दिया जागा। 

Share this story