Realme लाया 50MP कैमरे वाला सस्ता फोन, अब हर कोई बनेगा फोटोग्राफर

कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का एचडी+  डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 560 निट्स तक का है।
Realme लाया 50MP कैमरे वाला सस्ता फोन, अब हर कोई बनेगा फोटोग्राफर 

नई दिल्ली, 05 सितम्बर , 2023 : बजट सेगमेंट में बेस्ट फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए Realme जबर्दस्त हैंडसेट लेकर हाजिर है। कंपनी ने अपनी C सीरीज के नए फोन Realme C51 को भारत में लॉन्च कर दिया है।

यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। फोन की अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 से 8 बजे के बीच होगी। इसकी पहली सेल 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इस फोन को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। 

लॉन्च ऑफर में कंपनी इस फोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट भी देने वाली है। इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 8,500 रुपये से भी कम हो जाती है। फोन मिंट ग्रीन और कार्बल ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ कई धांसू फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का एचडी+  डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 560 निट्स तक का है।

फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Unisoc T612 चिपसेट दिया गया है। जरूरत पड़ने पर आप इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दे रही है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का एआई कैमरा देखने को मिलेगा।

रियलमी C51 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Share this story