Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Aamzon लाया हर किसी के बजट में आने वाला Redmi का धांसू फोन, जाने कीमत

Redmi का एक धांसू स्मार्टफोन जल्द बाजार में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं Redmi 13C 4G की, जिसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। लेकिन लॉन्च से पहले ही यह Amazon पर आ गया है। इतनी है कीमत
Aamzon लाया हर किसी के बजट में आने वाला Redmi का धांसू फोन, जाने कीमत 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Redmi का एक धांसू स्मार्टफोन जल्द बाजार में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं Redmi 13C 4G की, जिसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। लेकिन लॉन्च से पहले ही यह Amazon पर आ गया है।

कंपनी ने हाल ही में फोन को ऑफिशियली कंफर्म किया था और अपकमिंग फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन के बारे में भी हिंट दिया था। बता दें कि Redmi 13C फोन को Redmi 12C के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है, जिसे दिसंबर 2022 में लॉन्च किया गया था।

फिलहाल शाओमी ने फोन की लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। लेकिन फोन की Amazon US वेबसाइट पर लिस्टिंग से इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। 

इतनी होगी Redmi 13C 4G की कीमत

अमेजन पर Redmi 13C 4G को ब्लैक कलर ऑप्शन और 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, इसकी कीमत $140.54 (लगभग 11,700 रुपये) है। एक ऑफिशियल टीजर में, फोन को क्लासिक ब्लैक के अलावा ब्लू, लाइट ब्लू और लाइट ग्रीन कलर ऑप्शन में भी देखा गया था।

Redmi 13C 4G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

अमेजन लिस्टिंग के मुताबिक, Redmi 13C में 6.74-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर से लैस होगा  और यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर चलेगा।

लिस्टिंग के अनुसार, फोन 4GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, पिछले मॉडलों की तरह, Redmi 13C के भी कई रैम और स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च होने की संभावना है।

फोन में 50MP मेन रियर कैमरा भी

फोटोग्राफी के लिए, अमेजन यूएस लिस्टिंग के अनुसार, Redmi 13C पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा शामिल होगा। फोन का फ्रंट कैमरा, डिस्प्ले के टॉप पर एक सेंटर वॉटरड्रॉप नॉच में लगा होगा, जिसमें 5-मेगापिक्सेल सेंसर है।

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा फोन

लिस्टिंग में यह भी खुलासा हो गया है कि अपकमिंग Redmi 13C में 16W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी और चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। इसके बॉक्स में एक चार्जिंग एडॉप्टर साथ मिलने की संभावना है।

लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी होगा। सेफ्टी के लिए, फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा और फोन लगभग 170 ग्राम वजनी होगा।

Share this story