नए कलर वेरिएंट के साथ जल्द मार्केट में एंट्री करने वाला है Samsung Galaxy A54 5G, जानिये कीमत
नई दिल्ली, 07 सितम्बर , 2023 : सैमसंग जल्द ही अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन Galaxy A54 5G का नया कलर वेरिएंट लाने वाला है। कंपनी ने इस फोन को इसी साल मार्च में भारत में लॉन्च किया था। अब तक यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, लाइट ग्रीन और वॉयलेट में आता था, लेकिन अब कंपनी इंडियन मार्केट में इसका वाइट कलर वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
कंपनी ने इस फोन के अपकमिंग कलर वेरिएंट को अपने X (ट्विटर) हैंडल से टीज किया है। पोस्ट में शेयर किए गए इमेज में कंपनी ने 'Make your awesome white' टेक्स्ट के साथ इशारा किया है कि फोन का वाइट कलर वेरिएंट जल्द मार्केट में एंट्री करेगा।
उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन में बाकी वेरिएंट्स की तरह वही ग्लास पैनल और प्लास्टिक फ्रेम देने वाली है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसकी कीमत बाकी वेरिएंट्स की तरह ही होगी।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है।
सैमसंग का यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Mali G68 MP5 GPU के साथ Exynos 1380 चिपसेट दे रही है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। सैमसंग का यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है।