12GB रैम और 50MP कैमरा वाला Samsung Galaxy A54 5G हुआ और सस्ता, जानिए नया ऑफर

Samsung Galaxy A54 5G : सैमसंग के नए फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। जल्द ही कंपनी का नया फोन मार्केट में एंट्री करेगा।
12GB रैम और 50MP कैमरा वाला Samsung Galaxy A54 5G हुआ और सस्ता, जानिए नया ऑफर

इस अपकमिंग फोन का नाम Samsung Galaxy S24 FE है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है, लेकिन इस डिवाइस का सपोर्ट पेज कंपनी की वेबसाइट पर लाइव हो गया है। लिस्टिंग के अनुसार सैमसंग के इस फोन का मॉडल नंबर SM-721B है। सपोर्ट पेज के लाइव होने से माना जा रहा है कि फोन की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है।

50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 4500mAh बैटरी

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.65 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का ISOCELL GN3 सेंसर देखने को मिल सकता है।

फोन के बाकी कैमरा सेंसर्स के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। बैटरी की बात करें, तो यह फोन 4500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। यही बैटरी गैलेक्सी S23 FE में भी आती है। बताया जा रहा है कि यह फोन गैलेक्सी S23 FE के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

गैलेक्सी 23 FE के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 6.4 इंच का डाइनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको Exynos 2200 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है।

इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल कैमरा शामिल है। फोन में दी गई बैटरी 4500mAh की है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करता है।

Share this story