iPhone और OnePlus के इस स्मार्टफोन की कीमत हुई कम, ऐसे आर्डर करने पर मिलेगा 43 हजार का फायदा

नई दिल्ली, 06 सितम्बर , 2023 : अगर आप कोई प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल हम आपको iPhone और OnePlus के स्मार्टफोन पर मिल रही खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं। यह डील अमेजन पर दी जा रही है।
बता दें कि इस डील में iPhone 14 और OnePlus 11 5G स्मार्टफोन को सस्ते में बेचा जा रहा है। इसके आलावा स्मार्टफोन्स पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
iPhone 14
iPhone 14 का 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट अमेजन पर 79,900 रुपये में उपलब्ध है, लेकिन इसे 16 फीसदी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। आपको यह फोन 66,999 रुपये में पड़ेगा। इसपर बैंक ऑफर दिया जा रहा है।
बैंक ऑफर के तहत 250 रुपये तक और कम कर सकते हैं। इसके आलावा 33,100 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। हालांकि एक्सचेंज ऑफर में पुराना फोन बदलना होगा। एक्सचेंज बोनस मिलने के बाद यह फोन 66,999 – 31,100 यानी करीब 35,900 रुपये में आपका हो जाएगा। वैसे बता दें कि एक्सचेंज बोनस की कीमत पुराने स्मार्टफोन पर कंडीशन पर निर्भर करेगी।
फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। इसमें A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें तगड़ी बैटरी दी गई है, जो 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक ऑफर करती है। फोन इमर्जेंसी एसओएस और क्रैश डिटेक्शन फीचर के साथ आता है।
OnePlus 11 5G
OnePlus 11 5G स्मार्टफोन के 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपये है। अमेजन पर बैंक ऑफर के तहत 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके आलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत 43,100 रुपये तक कम कर सकते हैं। एक्सचेंज बोनस पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा।
फीचर्स के बारे में बात करें तो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया है। साथ में 48MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 32MP का टेलिफोटो लेंस मिलता है। पावर बैकअप के लिए 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।