Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Oppo के इस स्मार्टफोन ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में बुक हुए 1 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन

Oppo के इस स्मार्टफोन ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। Oppo के Oppo Reno 11 सीरीज स्मार्टफोन की बुकिंग कल से शुरू हो गई। और एक ही दिन में इस फोन ने प्री-बुक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
Oppo के इस स्मार्टफोन ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में बुक हुए 1 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Oppo के इस स्मार्टफोन ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। Oppo के Oppo Reno 11 सीरीज स्मार्टफोन की बुकिंग कल से शुरू हो गई। और एक ही दिन में इस फोन ने प्री-बुक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने फोन रिजर्व किए हैं। एक दिन में फोन लाखों ग्राहकों के बीच पॉपुलर हो गया है। आइये डिटेल में जानते हैं Oppo Reno 11 सीरीज की प्री-बुकिंग के बारे में।

MyDrivers ने बताया कि 82 हजार से ज्यादा लोगों ने Oppo Mall और JD में Oppo Reno 11 सीरीज को रिजर्व किया था। Oppo Mall पर 52,000 से ज्यादा और JD के लिए 32,000 के करीब थी। फोन के प्री-बुकिंग की कुल संख्या अब 1 लाख से ज्यादा हो गई है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि ये स्मार्टफोन TMall और Pinduoduo पर भी रिजर्व के लिए उपलब्ध हैं। इस प्रकार रियल डाटा 1 लाख से काफी ज्यादा हो सकता है। Oppo Reno 11 सीरीज में वनिला और प्रो मॉडल शामिल हैं।

Oppo Reno 11 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

ओप्पो रेनो 11 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz PWM डिमिंग के साथ 1.5K रेजोल्यूशन डिस्प्ले होगा। ऐसा कहा जाता है कि इसमें हुड के नीचे स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC, LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज होगा। इसमें 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी होने की संभावना है।

Oppo Reno 11 में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं रियर में 8 मेगापिक्सल का सोनी IMX355 अल्ट्रावाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल सोनी IMX709 2x टेलीफोटो शूटर मिलेंगे। हालांकि इनके प्राइमरी कैमरे अलग होंगे। Reno 11 Pro मॉडल में सोनी LYT-600 सेंसर की तुलना में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 सेंसर होगा।

Share this story