Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है Poco X6, मिल सकते हैं ये फीचर

पोको X6 जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। यह फोन रेडमी नोट 13 प्रो का ग्लोबल वेरिएंट हो सकता है। इसमें आपको 200 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन का डिस्प्ले और प्रोसेसर भी दमदार है।
जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है Poco X6, मिल सकते हैं ये फीचर
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

रेडमी ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 13 को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी बीच आई एक लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फोन ग्लोबल मार्केट में Poco X6 5G के नाम से एंट्री करेगा। पोको का यह फोन लॉन्च से पहले IMDA सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हो गया है।

इस सर्टिफिकेशन के अनुसार फोन का मॉडल नंबर 23122PCD1G है। सर्टिफिकेशन से यह कन्फर्म हो गया है कि फोन 5G, ब्लूटूथ, वाई-फाई और एनएफसी जैसे फीचर्स से लैस होगा। यह फोन BIS पर भी लिस्ट हो चुका है, जिससे यह भी कन्फर्म है कि फोन भारत में भी लॉन्च होगा। 

मिल सकते हैं ये फीचर

फोन अगर रेडमी नोट 13 प्रो का ग्लोबल वेरिएंट है, तो इसमें आपको 1220x2712 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। कंपनी डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी ऑफर करेगी।

पोको का यह अपकमिंग फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन के चाइनीज वेरिएंट में कंपनी 6जीबी तक की रैम और 512जीबी स्टोरेज दे रही है।

प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 200 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है।

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि फोन का ग्लोबल वेरिएंट 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा के साथ आ सकता है।   

Share this story