Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

भारतीय मार्केट में लॉन्च होने को तैयार iQOO का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, अमेजन पर कर सकेंगे बुक

वीवो से जुड़े ब्रैंड iQOO का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 12 भारतीय मार्केट में लॉन्च को तैयार है और इसे अमेजन पर लिस्ट किया गया है। इस फोन को भारत में प्रीमियम प्राइस पर अमेजन से खरीदा जा सकेगा।
भारतीय मार्केट में लॉन्च होने को तैयार iQOO का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, अमेजन पर कर सकेंगे बुक  
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

टेक कंपनी वीवो से जुड़े ब्रैंड iQOO की ओर से ग्लोबल मार्केट में 7 नवंबर को iQOO 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए थे और अब इन्हें भारतीय मार्केट का हिस्सा भी बनाया जाएगा। इस लाइनअप में iQOO 12 और iQOO 12 Pro दो डिवाइसेज शामिल हैं और इनमें से iQOO 12 भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च होगा। इससे पहले ही यह फोन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर दिखा है। 

चीन में लॉन्च के साथ ही iQOO 12 ने बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए हैं और पिछले सभी रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं। कंपनी ने बताया था कि प्री-ऑर्डर शुरू होने के बाद पहले एक घंटे के अंदर इतने ग्राहकों ने iQOO 12 सीरीज के फोन खरीदे, जितने iQOO 11 सीरीज के लिए सेल के पहले पूरे दिन में नहीं खरीदे गए थे। भारत में इस फोन को अमेजन से खरीदा जा सकेगा और इसकी कीमत से जल्द पर्दा उठेगा। 

ऐसे हैं iQOO 12 के स्पेसिफिकेशंस

ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च होने के चलते iQOO 12 5G के स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं। इस डिवाइस में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले 1.5K रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है।

20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले इस डिस्प्ले को HDR10+ सपोर्ट भी मिलता है। यह फोन Qualcomm के लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 और Adreno 750 GPU के साथ फ्लैगशिप परफॉर्मेंस देता है। इसमें Android 14 पर आधारित OriginOS 4 दिया गया है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो iQOO 12 में 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 64MP पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस 100x डिजिटल जूम के साथ और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। डिवाइस में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है और इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। करीब 203 ग्राम वजन वाले इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑथेंटिकेशन के लिए मिलता है। 

इतनी रखी गई है iQOO 12 की कीमत

चाइनीज मार्केट की बात करें तो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले iQOO 12 के बेस वेरियंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 45,000 रुपये) रखी गई है। इसके अलावा 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला वेरियंट 4,299 युआन (करीब 50,000 रुपये) में मिल रहा है।

फोन के 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट की कीमत 4,699 युआन (करीब 53,000 रुपये) रखी गई है। भारतीय मार्केट में इसे अलग-अलग रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में उतारा जा सकता है।

Share this story