Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

सैमसंग और ओप्पो के लेटेस्ट फ्लिप फोन्स पर मिल रहा 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट पर लाइव है डील

सैमसंग और ओप्पो के लेटेस्ट फ्लिप फोन्स पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही इन फोन्स को आप आकर्षक बैंक डील में भी खरीद सकते हैं। यह धमाकेदार डील फ्लिपकार्ट पर लाइव है।
सैमसंग और ओप्पो के लेटेस्ट फ्लिप फोन्स पर मिल रहा 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट पर लाइव है डील 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

फोल्डेबल फोन लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की डील आपके लिए ही है। फ्लिपकार्ट पर सैमसंग और ओप्पो के दमदार फ्लिप फोन- Samsung Galaxy Z Flip 5 और Oppo Find N3 बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं।

एक्सचेंज ऑफर में आप इन फोन्स को 50 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में कुछ सेलेक्टेड मॉडल्स पर आपको 8 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है। 

ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला एक्स्ट्रा डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड, एरिया पिनकोड और कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करेगा। बैंक ऑफर में आप इन फोन की कीमत को 7 हजार रुपये तक और कम कर सकते हैं।

बैंक ऑफर SBI कार्ड के नॉन ईएमआई ट्रांजैक्शन्स के लिए वैलिड है। ये दोनों फोन आकर्षक ईएमआई पर भी खरीदें जा सकते हैं। ईएमआई ऑफर की जानकारी आप कंपनी की वेबसाइट से ले सकते हैं। 

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5

8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 1,02,999 रुपये है। सेल में यह डिस्काउंट के साथ 99,999 रुपये का मिल रहा है। कंपनी इस फोन पर 49 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।

कुछ सेलेक्टेड मॉडल्स पर आपको 7 हजार रुपये तक का अडिशनल एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है। SBI कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 7 हजार रुपये तक का और फायदा हो सकता है। 

फीचर्स की बात करें तो फोन में आपको 6.7 इंच का फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED 2x इनफिनिटी फ्लेक्स इनर डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले भी ऑफर करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।

वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में दी गई बैटरी 3700mAh की है।  

ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप

12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 99,999 रुपये है। सेल में आप इस डिस्काउंट के बाद 94,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन पर 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

कुछ सेलेक्टेड मॉडल्स के एक्सचेंज पर आपको 8 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है। SBI कार्ड से नॉन ईएमआई ट्रांजैक्शन करने वाले यूजर्स को कंपनी 7 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रही है। 

फोन का मेन डिस्प्ले 6.8 इंच का है। 12जीबी रैम से लैस यह फोन डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। ओप्पो के इस फोन में आपको 4300mAh की बैटरी मिलेगी, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Share this story