Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Airtel अब इस प्लान में देगा पहले से 14GB ज्यादा डाटा, जाने डिटेल्स

यदि आपका मौजूदा प्लान समाप्त होने वाला है और आप रिचार्ज करने का प्लान कर रहे हैं, तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि एयरटेल के 299 रुपये के प्रीपेड प्लान में अब डेली 2GB डेटा मिलेगा जो पहले केवल डेली 1.5GB तक सीमित था।
Airtel अब इस प्लान में देगा पहले से 14GB ज्यादा डाटा, जाने डिटेल्स 

नई दिल्ली, 12 सितम्बर , 2023 : Airtel ने गाहकों को एक शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने एक सस्ते प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट कतो बढ़ा दिया है। हम बात कर रहे हैं एयरटेल के 299 रुपये के प्रीपेड प्लान की।

यदि आपका मौजूदा प्लान समाप्त होने वाला है और आप रिचार्ज करने का प्लान कर रहे हैं, तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि एयरटेल के 299 रुपये के प्रीपेड प्लान में अब डेली 2GB डेटा मिलेगा जो पहले केवल डेली 1.5GB तक सीमित था।

एयरटेल ने अपनी वेबसाइट पर भी इस प्लान को नए बेनिफिट्स के साथ अपग्रेड कर दिया है। चलिए डिटेल में जानते हैं एयरटेल के 299 रुपये प्रीपेड प्लान के बारे में...

एयरटेल के 299 रुपये प्लान में 14GB ज्यादा डेटा 

एयरटेल के 299 रुपये प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अब पहले से 14GB ज्यादा डेटा मिलेगा। दरअसल, एयरटेल के 299 प्लान प्रीपेड प्लान में अब डेली 2GB डेटा मिलेगा। प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी देखा जाए, तो पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को कुल 56GB डेटा मिलेगा।

डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद भी आप 64 Kbps की स्पीड के साथ इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं। डेली 2GB डेटा के अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। बता दें कि पहले, एयरटेल के 299 रुपये के प्लान में केवल 1.5GB डेली डेटा मिलता था, लेकिन अब कंपनी ने डेटा बेनिफिट को रिवाइज्ड कर 2GB प्रति दिन कर दिया गया है, जो पहले की तुलना में 14GB ज्यादा है।

प्लान में Unlimited 5G Data भी

इतना ही नहीं, एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स के हिस्से के रूप में, प्लान में ग्राहकों को Unlimited 5G Data, तीन महीने के लिए अपोलो 24|7 सर्कल मेंबरशिप, फ्री विंक म्यूजिक और फ्री हेलोट्यून्स का एक्सेस भी मिलता है। याद रहें कि अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ केवल 5G नेटवर्क वाले क्षेत्रों में मिलेगा। इसके लिए आपके फोन में 5G सपोर्ट होना जरूरी है।

जियो के 299 रुपये प्रीपेड प्लान में क्या खास

बता दें कि एयरटेल ने डेटा बेनिफिट को बढ़ाकर जियो को टक्कर देने की कोशिश की है। जियो के पास भी 299 रुपये का प्रीपेड प्लान है। जियो का 299 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 28 दिनो की वैलिडिटी के साथ आता है और डेली 2GB डेटा प्रदान करता है, यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान प्लान में कुल 56GB डेटा मिलता है।

इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान के ग्राहक, जियो के Unlimited 5G Data ऑफर के लिए भी एलिडिबल हैं। 

Share this story