Free OTT के साथ Jio लाया 500Mbps की इंटरनेट स्पीड वाला धांसू प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

जियो फाइबर के इस प्लान का मंथली रेंटल 2499 रुपये है। इसका ऐनुअल सब्सक्रिप्शन 29988 रुपये का है। इस पर आपको जीएसटी भी देना होगा। ऐनुअल सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी। 
Free OTT के साथ Jio लाया 500Mbps की इंटरनेट स्पीड वाला धांसू प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

नई दिल्ली, 18 सितम्बर, 2023 : हाई-स्पीड इंटरनेट की डिमांड तेजी से बढ़ी है। यही कारण है कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स भी यूजर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान ऑफर कर रहे हैं। रिलायंस जियो फाइबर भी इन्हीं में से एक है।

कंपनी के पोर्टफोलियो में शानदार प्लान्स की लंबी लिस्ट मौजूद है। अगर आप बेस्ट अडिशनल बेनिफिट के साथ सुपरफास्ट अपलोड और डाउनलोड स्पीड वाले प्लान की तलाश में हैं, तो कंपनी का 2499 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट है। आइए डीटेल में जानते हैं कि कंपनी इस प्लान में क्या-क्या ऑफर कर रही है। 

2499 रुपये वाला प्लान

जियो फाइबर के इस प्लान का मंथली रेंटल 2499 रुपये है। इसका ऐनुअल सब्सक्रिप्शन 29988 रुपये का है। इस पर आपको जीएसटी भी देना होगा। ऐनुअल सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए कंपनी अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है।

इस प्लान की खास बात है कि इसमें आपको 500Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। कंपनी का यह प्लान 550+ टीवी चैनल भी दे रही है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड, अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी 5 और दूसरे कई ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। बताते चलें कि यह प्लान फ्री वॉइस कॉलिंग भी देता है।

1Gbps स्पीड के लिए यह प्लान बेस्ट

जियो फाइबर का 3999 रुपये वाला प्लान प्लान 1Gbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर कर रहा है। प्लान का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन बिना जीएसटी 47988 रुपये का आता है। ऐनुअल सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको इस प्लान में भी 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी।

कंपनी का यह प्लान 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऐक्सेस भी देता है। इस प्लान में आपको फ्री वॉइस कॉलिंग भी मिलेगी।

Share this story

Around The Web