तुरंत करें इस प्लान से मोबाइल रिचार्ज और पाएं पूरे एक साल तक डिज्नी+हॉटस्टार और 16GB एक्स्ट्रा डेटा फ्री

28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 3जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी का यह प्लान 16जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर करता है।
तुरंत करें इस प्लान से मोबाइल रिचार्ज और पाएं पूरे एक साल तक डिज्नी+हॉटस्टार और 16GB एक्स्ट्रा डेटा फ्री

नई दिल्ली, 08 सितम्बर , 2023 : टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए प्लान में कई जबर्दस्त बेनिफिट्स ऑफर कर रही हैं। वोडाफोन-आइडिया (Vi) का 601 रुपये वाला प्लान भी इन्हीं में से एक है। कंपनी का यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें हर दिन ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है।

28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 3जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी का यह प्लान 16जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर करता है। इस प्लान में आपको बिंज ऑल नाइट बेनिफिट भी मिलेगा। इसमें यूजर्स रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना डेली डेटा का कोटा खर्च किए अनलिमिटेड डेटा का मजा ले सकते हैं। 

यह प्लान रोज 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। प्लान में आपको एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। यह प्लान वीकेंड डेटा रोलओवर और हर महीने 2जीबी तक का डेटा डिलाइट बेनिफिट भी देता है। इतना ही नहीं, इस प्लान में कंपनी Vi movies & TV ऐप का भी फ्री ऐक्सेस दे रही है। 

666 और 699 रुपये वाले प्लान में भी मिलेगा फ्री डेटा

कंपनी का 666 रुपये वाला प्लान 77 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी हर दिन 1.5जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान को Vi ऐप से सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को 5जीबी एक्स्ट्रा डेटा फ्री मिलेगा।

कंपनी इस प्लान में रोज 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। प्लान में ऑफर किए जाने वावे अडिशनल बेनिफिट में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट्स और Vi movies & TV ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। 

बात अगर वोडा के 699 रुपये वाले प्लान की करें तो इसमें आपको डेली 3जीबी के साथ 5जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। एक्स्ट्रा डेटा के लिए आपको Vi ऐप से इस प्लान को सब्सक्राइब कराना होगा। प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। 

(Photo: iStock)

Share this story

Around The Web