Sony Bravia : कम कीमत में Sony Bravia ने लांच किया बजट में आने वाला 80 इंच वाला सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी

Sony Bravia : अगर आप भी अपने घर स्मार्ट टीवी लाना चाहते है लेकिन स्मार्ट टीवी आपके बजट से बाहर है तो मार्केट में एक नया स्मार्ट टीवी लॉन्च हुआ है। जिसमें आपको 80 इंच की स्मार्ट डिस्पले मिलती है। आइए जानते हैं इसके फीचर और इसकी कीमत।
Sony Bravia : कम कीमत में Sony Bravia ने लांच किया बजट में आने वाला 80 इंच वाला सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी

Sony ने Bravia X80L सीरीज की नई टीवी लॉन्च की हैं। सोनी की नई टीवी को 85 इंच, 50 इंच और 43 इंच में लॉन्च किया गया है। इसमें X1 4K HDR पिक्चर प्रोसेसर दिया गया है, जो ऑब्जेक्ट-बेस्ड एचडीआर रीमास्टर के साथ शानदार व्यूइंग एक्सपीरिएंस देता है। इसमें ऑन-स्क्रीन शानदार कंट्रास्ट और कलर्स का मेल मिलता है। इसमें ज्यादा डेप्थ, टेक्सचर और लाइव विजुअल्स मिलते हैं।

इन खूबियों से लैस है टीवी

इस टीवी में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिलता है, जिससे आपको घर पर ही सिनेमा जैसा एक्सपीरिएंस मिलता है।

X80L सीरीज में एक्स-बैलेंस्ड स्पीकर के साथ इमर्सिव साउंड एक्सपीरिएंस दिया गया है।

इस सीरीज की टीवी में 700,000+ मूवी और टीवी सीरीज़ के साथ-साथ 10,000+ ऐप्स और गेम्स मिलते हैं।नई ब्राविया एक्स80एल सीरीज के साथ, 10,000+एप्लिकेशन डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही 700,000+ फिल्में और टीवी एपिसोड देख सकते हैं। इसके अलावा लाइव टीव का मजा उठाया जा सकता है।

यह टीवी वॉइस इनेबल्ड है। मतलब आप बोलकर भी टीवी को चला सकते हैं। हैंड्सफ्री वॉयस सर्च फीचर के साथ आप अपने पसंदीदा शो और फिल्में चलाने के लिए टीवी के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं।टीवी में गेम मेन्यू फीचर आपको गेमिंग स्टेटस, सेटिंग्स और गेमिंग असिस्ट फंक्शन सभी को एक ही स्थान पर आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

इस सीरीज की टीवी एक्स-प्रोटेक्शन प्रो टेक्नोलॉजी के साथ आती है। जिससे टीवी धूल और नमी से जल्दी खराब नहीं होती है। सोनी टीवी ने लाइटनिंग टेस्टिंग के हाई स्टैंडर्ड मानकों को भी पास किया है, जिससे टीवी बिजली के हमलों को झेल सकता है।

कीमत और उपलब्धता

Sony स्मार्ट टीवी के KD-43X80L मॉडल की कीमत 99,900 रुपये है। इसकी बिक्री 19 अप्रैल 2023 से शुरू होगी। वही KD-50X80L मॉडल की कीमत 114,900 रुपये है। इस टीवी को 19 अप्रैल से खरीदा जा सकेगा। जबकि Sony KD-85X80L मॉडल की कीमत का जल्द ऐलान किया जाएगा। इन सभी मॉडल को Sony के इंडिया स्टोर और ई-कॉमर्स पोर्टल्स से खरीदा जा सकेगा।

Share this story