अब 4K में चलेगा वीडियो, Sony लाया 55 और 65 इंच का धांसू टीवी

लॉन्च हुए नए A95L टीवी में सबसे खास इसका OLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी और कॉग्निटिव प्रोसेसर XR से लैस होना है। ये टीवी ब्रांड के फ्लैगशिप ग्रेड मॉडल का हिस्सा है जिसमें आपको सबसे इमर्सिव एक्सपिरीयंस मिलेगा।
अब 4K में चलेगा वीडियो, Sony लाया 55 और 65 इंच का धांसू टीवी 

नई दिल्ली, 12 सितम्बर , 2023 : सोनी ने भारत में new Bravia XR MASTER Series A95L OLED TVs को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि ये दो स्क्रीन साइज में लॉन्च किए गए हैं। इसमें 164cm (65 इंच) और 139cm (55 इंच) वेरिएंट शामिल हैं।

लॉन्च हुए नए A95L टीवी में सबसे खास इसका OLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी और कॉग्निटिव प्रोसेसर XR से लैस होना है। ये टीवी ब्रांड के फ्लैगशिप ग्रेड मॉडल का हिस्सा है जिसमें आपको सबसे इमर्सिव एक्सपिरीयंस मिलेगा।

4K में चलेगा वीडियो

कॉग्निटिव प्रोसेसर से लैस Sony Bravia XR MASTER सीरीज A95L OLED टीवी 4K अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी से लैस है जो आपको 4K पर वीडियो देखने का आनंद देता है। कॉग्निटिव प्रोसेसर एक्सआर जोन डिवीजन और डायनामिक फ्रेम के साथ-साथ धुंधलापन को कम करने में भी मदद करता है। वहीं, नया A95L टीवी गेमर्स के लिए भी बेहतरीन हैं।

मिलेगा शानदार गेमिंग एक्सपिरीयंस

लॉन्च हुए नए टीवी में 120fps पर 4K रिजॉल्यूशन, VRR (वैरिएबल रिफ्रेश रेट), ALLM (ऑटो लो लेटेंसी मोड) और ऑटो HDR टोन गेम मोड की भी सुविधा है। ये फीचर्स खरीदारों को एक शानदार गेमिंग एक्सपिरीयंस देता है। सोनी प्लेस्टेशन 5 गेमिंग कंसोल के लिए ऑटो एचडीआर टोन, ऑटो गेम मोड और ऑटो जेनर पिक्चर मोड को भी ऑप्टिमाइज किया गया है।

इतनी है टीवी की कीमत

बता दें कि 55 इंच वाले A95L OLED टीवी मॉडल की कीमत 339,990 रुपये है। जबकि 65 इंच डिस्प्ले वाले A95L OLED टीवी मॉडल की कीमत 419,990 रुपये है। 

Share this story