DJ जैसे दमदार साउंड के साथ सिर्फ 12000 से कम में आ जायेगा ये 43 इंच Smart TV, तो फिर इंतज़ार किस बात का

बड़ी स्क्रीन वाला प्रीमियम स्मार्ट टीवी खरीदने का बेहतरीन मौका Amazon पर मिल रहा है। ग्राहक 43 इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी एक्सचेंज ऑफर के साथ पहली बार 12,000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं।
 DJ जैसे दमदार साउंड के साथ सिर्फ 12000 से कम में आ जायेगा ये 43 इंच Smart TV, तो फिर इंतज़ार किस बात का 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

बड़ी स्क्रीन पर क्रिकेट वर्ल्डकप का फाइनल देखना चाहते हैं और नया टीवी घर लाना है तो ज्यादा क्यों खर्च करना। आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से बंपर डिस्काउंट पर फ्रेमलेस डिजाइन वाला 4K टीवी खरीद सकते हैं। मजेदार बात यह है कि पूरे 43 इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी आप ओरिजनल कीमत से आधे में और 12,000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। 

सबसे तगड़े डिस्काउंट पर VW ब्रैंड का Linux सीरीज स्मार्ट टीवी मिल रहा है। इस टीवी का डिजाइन और फीचर्स सब प्रीमियम हैं लेकिन खास डिस्काउंट और लिमिटेड टाइम डील के चलते इसकी कीमत बहुत कम हो गई है। पहली बार ग्राहकों को 12,000 रुपये से भी कम कीमत पर इतना बड़ा टीवी खरीदने का मौका मिल रहा है। इसपर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए गए हैं। 

सबसे सस्ते में ऐसे खरीदें VW Smart TV

VW Smart LED TV (VW43S1) की ओरिजनल कीमत भारतीय मार्केट में 25,999 रुपये दिखाई गई है लेकिन अमेजन पर इसे खास डिस्काउंट के बाद केवल 13,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। 46 पर्सेंट छूट पर मिल रहे टीवी के लिए OneCard Credit Card से भुगतान करने पर अतिरिक्त छूट दी जा रही है।

पुराने डिवाइस के बदले भी अधिकतम 2000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। इन ऑफर्स का फायदा लिया जाए तो टीवी की कीमत 12,000 रुपये से भी कम रह जाएगी। 

ऐसे हैं VW Smart TV के स्पेसिफिकेशंस

स्मार्ट टीवी में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल वाला बड़ा 43 इंच डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और यह फुल HD (1920x1080 पिक्सल) रेजॉल्यूशन ऑफर करता है। इसमें Linux प्लेटफॉर्म पर आधारित Coolita 2.0 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है।

यह टीवी भारत में बनाया गया है और 4-स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आने के चलते बहुत कम बिजली खर्च करता है। इस टीवी में बेहतर कलर्स दिखाने के लिए Quantum Lucent टेक्नोलॉजी भी दी गई है। 

पावरफुल ऑडियो के लिए इस टीवी में 20W सराउंड साउंड एक्सपीरियंस देने वाले स्पीकर्स दिए गए हैं। क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ आने वाले इस टीवी में 2HDMI पोर्ट्स मिलते हैं और स्क्रीन-कास्ट विकल्प के साथ पोर्टेबल डिवाइसेज का कंटेंट टीवी स्क्रीन पर देखा जा सकता है।

इसे ZEE5, SonyLIV, Amazon Prime Video और Youtube जैसे कई OTT ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ फ्री टीवी इंस्टॉलेशन भी ऑफर किया गया है।

Share this story

Around The Web