Motorola के इस नए फोन पर नहीं होगा पानी और धूल का असर, जानिए बाकी फीचर्स

मोटोरोला के नए फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी जल्द ही मार्केट में अपने नए फोन की एंट्री कराने वाली है।
Motorola के इस नए फोन पर नहीं होगा पानी और धूल का असर, जानिए बाकी फीचर्स
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

यह फोन 3 अप्रैल को लॉन्च होगा। कंपनी ने अभी इस फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है। इस हफ्ते की शुरुआत में मोटोरोला ने एक कर्व्ड स्क्रीन और ब्लू कलर वाले अस फोन का टीजर शेयर किया था। टीजर में 'Unleash the new Edge.Embrace the Extraordinary' टैगलाइन को यूज किया गया था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह अपकमिंग फोन Motorola Edge 50 Fusion हो सकता है।

मोटोरोला इंडिया ने शेयर किया X पोस्ट

मोटो के इस फोन को लेकर यूजर काफी खुश हैं। इसी बीच कंपनी के एक X पोस्ट ने यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। मोटोरोला इंडिया ने आज X पोस्ट करके एक नए मोटोरोला फोन का हिंट दिया जो पावरफुल स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा।

इसमें वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। शेयर किए गए टीजर के अनुसार यह फोन वॉयलेट कलर ऑप्शन में आएगा। कुछ रिपोर्ट्स में इस फोन को मोटो एज 50 फ्यूजन और कुछ में इसे एज 50 प्रो बताया जा रहा है। हालांकि, एक बात तो लगभग कन्फर्म है कि यह इन्हीं दोनों में से कोई डिवाइस हो सकता है।

50MP कैमरा और 68W चार्जिंग

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है।

यह हैंडसेट 256जीबी स्टोरेज और IP68 रेटिंग के साथ आ सकता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 5000mAh की बैटरी देने वाली है। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। यह लेटेस्ट डिवाइस तीन कलर ऑप्श- पीकॉक पिंक, बॉलैड ब्लू (वीगन लेदर) और टाइडल टील में आ सकता है।

Share this story