WhatsApp ने किया नया Channels ब्रॉडकास्टिंग फीचर रोलआउट, जानिए क्या है इसमें ख़ास

नए फीचर के साथ सिलेब्स, ऑर्गनाइजेशंस और कंपनियों को उनके फैन्स, फॉलोअर्स या फिर कस्टमर्स से जुड़ने का आसान विकल्प मिलेगा। वॉट्सऐप ने बताया है कि नया चैनल्स फीचर रेग्युलर चैट्स से बिल्कुल अलग काम करेगा, जिससे किसी चैनल को फॉलो करने वालों की पहचान उसके बाकी फॉलोअर्स से छुपी रहे। 
WhatsApp ने लांच किया नया Channels ब्रॉडकास्टिंग फीचर रोलआउट, जानिए क्या है इसमें ख़ास 

नई दिल्ली, 18 सितम्बर, 2023 : लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp की ओर से इसका नया ब्रॉडकास्ट फीचर 'Channels' भारत में रोलआउट कर दिया गया है। इस फीचर को कंपनी भारत समेत 150 देशों में लेकर आई है और लॉन्च होते ही ढेरों फिल्मी सितारों और सिलेब्स ने इसका इस्तेमास शुरू कर दिया है। यह फीचर इंस्टाग्राम के ब्रॉडकास्ट चैनल फीचर की तरह काम करता है और यह वन-वे कम्युनिकेशन का विकल्प देता है। 

नए फीचर के साथ सिलेब्स, ऑर्गनाइजेशंस और कंपनियों को उनके फैन्स, फॉलोअर्स या फिर कस्टमर्स से जुड़ने का आसान विकल्प मिलेगा। वॉट्सऐप ने बताया है कि नया चैनल्स फीचर रेग्युलर चैट्स से बिल्कुल अलग काम करेगा, जिससे किसी चैनल को फॉलो करने वालों की पहचान उसके बाकी फॉलोअर्स से छुपी रहे।

इन चैनल्स को ब्रॉडकास्टिंग टूल की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिनमें केवल एडमिन्स की टेक्स्ट, फोटोज, वीडियोज, स्टिकर्स और पोल्स शेयर कर सकेंगे। 

इन भारतीय सिलेब्स ने बनाए अपने चैनल्स

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ने बताया है कि भारत में भारतीय क्रिकेट टीम, कैटरीना कैफ, दिलजीत दोसांज, अक्षय कुमार, विजय देवरकोंडा और नेहा कक्कड़ जैसे ढेरों सिलेब्स ने अपने वॉट्सऐप चैनल्स लॉन्च कर दिए हैं। इन चैनल्स को नए Updates टैब में ऐक्सेस किया जा सकेगा, जहां स्टेटस और चैनल्स दिखेंगे। यूजर्स को इन सिलेब्स के चैनल्स सर्च करने और फॉलो करने का विकल्प जल्द मिलने लगेगा। 

मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी

नए वॉट्सऐप चैनल्स फीचर के रोलआउट की जानकारी मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में दी है। उन्होंने लिखा, "मैं वॉट्सऐप चैनल्स की जानकारी देते हुए उत्साहित हूं, जिनके जरिए आप उन लोगों और ऑर्गनाइजेशंस से अपडेट्स पा सकते हैं, जिन्हें फॉलो करना चाहते हैं।

मैं मेटा से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए चैनल शुरू कर रहा हूं।" उन्होंने बताया कि अगले कुछ सप्ताह में सभी वॉट्सऐप यूजर्स को यह फीचर मिलने लगेगा। 

ऐसे काम करेगा वॉट्सऐप चैनल्स फीचर

चैनल्स के साथ वॉट्सऐप की कोशिश मेसेजिंग ऐप में ब्रॉडकास्ट सेवा का फायदा देने की है। चैनल्स के अपडेट्स चैट्स से अलग नए टैब में दिखाए जाएंगे और इस दौरान पूरी प्राइवेसी का खास ध्यान रखा गया है। एडमिन्स और अन्य फॉलोअर्स से यूजर्स की पर्सनल जानकारी छुपी रहेगी।

आप खुद भी चैनल क्रिएट कर सकते हैं या फिर दूसरे चैनल्स फॉलो कर सकते हैं। हालांकि, इन चैनल्स में केवल इन्हें क्रिएट करने वाले एडमिन ही मेसेज भेज सकेंगे। 

जल्द ही यूजर्स को नए, सबसे ज्यादा ऐक्टिव, सबसे लोकप्रिय जैसे फिल्टर्स के साथ चैनल्स की डायरेक्टरी दिखाई जाएगी, जिससे अपनी पसंद का चैनल फॉलो करना आसान हो। फॉलोअर्स को चैनल में आने वाले अपडेट्स पर रिएक्ट करने का विकल्प जरूर दिया गया है।

एडमिन्स 30 दिनों के अंदर अपडेट्स में बदलाव कर सकेंगे, जिसके बाद अपडेट को सर्वर से अपने आप डिलीट कर दिया जाएगा।

Share this story