WhatsApp का नया धमाका! अब बिना PIN के होगा पेमेंट, जानिए कैसे

वॉट्सऐप में जल्द मिलेगा UPI Lite फीचर! बिना PIN के करें 500 रुपये तक का पेमेंट, जानें कैसे बदलेगा आपका अनुभव।
WhatsApp का नया धमाका! अब बिना PIN के होगा पेमेंट, जानिए कैसे
हाइलाइट्स
वॉट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी! जल्द ही UPI Lite फीचर आएगा, जिससे बिना PIN और इंटरनेट के 500 रुपये तक का पेमेंट आसानी से हो सकेगा। बीटा टेस्टिंग शुरू, स्टेबल वर्जन का इंतजार।

अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है! लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स को UPI Lite फीचर देने की तैयारी में है। इससे आप बिना PIN डाले आसानी से छोटे-मोटे पेमेंट्स कर सकेंगे। नए APK टियरडाउन से मिले संकेतों के मुताबिक, यह फीचर वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.25.5.17 में देखा गया है।

यानी बहुत जल्द यह सुविधा आपके फोन तक पहुंच सकती है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने वॉट्सऐप को वॉलेट की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे—पैसे जोड़ें और चुटकियों में भुगतान करें, वो भी उस डिवाइस से जिस पर इसे सेटअप किया गया हो।

छोटे पेमेंट्स का बेस्ट साथी

UPI Lite को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने खास तौर पर छोटे ट्रांजैक्शंस के लिए लॉन्च किया है। इसका सबसे बड़ा फायदा? 500 रुपये से कम के पेमेंट्स के लिए आपको बार-बार PIN डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं, बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आप इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। चाहे छोटी दुकान पर खरीदारी हो या दोस्त को पैसे भेजना, यह फीचर आपकी जिंदगी को और आसान बना देगा।

वॉट्सऐप का पेमेंट गेम होगा मजबूत

वॉट्सऐप पहले से ही UPI पेमेंट्स की सुविधा देता आया है, लेकिन अब यह मैसेजिंग प्लेटफॉर्म भारत में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहता है। नए फीचर के साथ आप मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल, पानी का बिल, गैस, पोस्टपेड लैंडलाइन या किराए का भुगतान भी वॉट्सऐप से कर सकेंगे।

फिलहाल इसे बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। स्टेबल वर्जन में आने के लिए यूजर्स को कुछ हफ्तों का इंतजार करना पड़ सकता है। तो तैयार रहिए, क्योंकि वॉट्सऐप अब सिर्फ चैट का नहीं, बल्कि आपके पेमेंट्स का भी भरोसेमंद साथी बनने जा रहा है।

Share this story